
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बावजूद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की ग्रेड A+ श्रेणी में बनाए रखने का फैसला किया है। यह कदम न सिर्फ इन दिग्गज खिलाड़ियों के योगदान को सम्मान देता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि बोर्ड अपने वरिष्ठ खिलाड़ियों के प्रति सम्मानजनक रुख अपनाए हुए है।
संन्यास के बाद भी मिलेगा सालाना 7 करोड़
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अभी भी भारतीय क्रिकेट का अहम हिस्सा हैं, भले ही उन्होंने टेस्ट और टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो। ऐसे में उन्हें ग्रेड A+ की सभी सुविधाएं पहले की तरह ही मिलती रहेंगी। ग्रेड A+ में आने वाले खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपए का अनुबंध मिलता है।
5 दिनों में दोनों दिग्गजों ने कहा टेस्ट को अलविदा
क्रिकेट प्रेमियों के लिए मई का महीना निराशा भरा रहा, जब 5 दिनों के भीतर भारत के दो सबसे बड़े क्रिकेट सितारों ने टेस्ट क्रिकेट से विदाई ली। रोहित शर्मा ने 7 मई को और विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट से संन्यास की घोषणा की। इससे पहले दोनों खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सबसे छोटे फॉर्मेट से भी संन्यास ले चुके थे।
ग्रेड A+ में केवल चार खिलाड़ी
21 अप्रैल को BCCI ने 2024-25 सत्र के लिए केंद्रीय अनुबंधों की घोषणा की थी। ग्रेड A+ में केवल चार खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा शामिल हैं। यह वही सूची है जो पिछले वर्ष भी लागू थी, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
34 खिलाड़ियों को मिला कॉन्ट्रैक्ट
BCCI की नई सूची में कुल 34 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 4 अधिक हैं। ग्रेड A में 6 खिलाड़ी, ग्रेड B में 5 खिलाड़ी और ग्रेड C में 19 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ग्रेड C में इस बार 4 नए खिलाड़ियों को जोड़ा गया है। ग्रेड A+ में शामिल खिलाड़ियों को 7 करोड़, ग्रेड A में शामिल खिलाड़ियों को 5 करोड़, ग्रेड B में शामिल खिलाड़ियों को 3 करोड़ और ग्रेड C शामिल खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड़ रुपए मिलते हैं।
ये भी पढ़ें- तुर्की के सेब और मार्बल का जोरदार ‘बॉयकॉट’, ट्रैवल कंपनियां भी हुईं खिलाफ, पाकिस्तान के सपोर्टर का जमकर हो रहा विरोध