अन्यखेलताजा खबर

रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से बाहर, अब नहीं मिलेगा कोई भी मेडल, PM मोदी बोले- Today’s Setback Hurts…

स्पोर्ट्स डेस्क। विनेश फोगाट ओलंपिक मुकाबले से डिसक्वालीफाई हो गई हैं। उन्हें वजन मेंटेन न होने पर बाहर कर दिया गया है। उनका वजन 50 kg से सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा निकला। इससे वह फाइनल से बाहर होने के साथ ही मेडल से भी चूक गईं हैं। विनेश का गोल्ड मेडल के लिए आज (7 अगस्त) रात करीब 10 बजे अमेरिका की रेसलर सारा एन हिल्डरब्रांट से फाइनल मुकाबला होना था। इससे पहले के मुकाबलों में विनेश का वजन तय कैटेगरी के हिसाब से था।

रूल्स के मुताबिक, विनेश सिल्वर मेडल के भी योग्य नहीं रह जाएगी। इसके बाद 50 kg कैटेगरी में सिर्फ गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा। हालांकि अयोग्य करार दिए जाने के बाद अब फाइनल नहीं होगा। मंगलवार को उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज गुजमान को 5-0 से हराया था। वह ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं थीं।

विनेश की जगह क्यूबा की पहलवान खेलेगी फाइनल

विनेश फोगाट ने महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग में सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर करने के बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से पछाड़कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में विनेश के सामने क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन थी, जिसे उन्होंने 5-0 से हराया था। आईओसी से पुष्टि हुई है कि, विनेश की जगह क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन आएगी जिसे उसने कल रात हराया था। उनका मुकाबला सारा ऐन हिल्डेब्रांट से होगा।

विनेश फोगाट की बिगड़ी तबीयत

अयोग्य करार दिए जाने के बाद विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ गई। वो बेहोश हो गईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डिहाइड्रेशन के कारण उनके बेहोश होने की बात सामने आई है। फिलहाल वह ठीक और स्थिर हैं। डिहाइड्रेशन के कारण वह पहले भी बेहोश हो चुकी हैं।

पीएम मोदी ने लिखा- आप चैम्प‍ियन हैं

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- विनेश, आप चैम्पियनों में चैम्पियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज की असफलता दुख देती है। काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं। चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

डिसक्वालीफिकेशन से देश का नुकसान हुआ

विनेश के अयोग्य घोषित होने पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह का बयान आया है। करण भूषण सिंह ने कहा है कि, विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन से देश का नुकसान हुआ है। इस बारे में अपील करेंगे।

अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया अस्वीकार

भारतीय ओलंपिक संघ ने इसकी पुष्टि करते हुए विनेश की निजता का सम्मान करने के लिए कहा। आईओए ने कहा- ‘हमें यह खबर देते हुए खेद हो रहा है कि विनेश फोगाट महिला कुश्ती के 50 किलो वर्ग से अयोग्य घोषित कर दी गई है। पूरी रात टीम के अथक प्रयासों के बावजूद सुबह उनका वजन 50 किलो से अधिक पाया गया।’ उन्होंने कहा कि, रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। वह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने फोगाट को वजन मानदंड पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया, लेकिन उनके आग्रह को अस्वीकार कर दिया गया।

फाइनल में अमेरिका की पहलवान से होना था मुकाबला

फाइनल में विनेश का अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांड से मुकाबला होना था। अमेरिका की इस पहलवान ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वे विश्व चैंपियनशिप में दो रजत और दो कांस्य मेडल भी जीत चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- डिसक्वालीफाई होने के बाद Vinesh Phogat की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया भर्ती

संबंधित खबरें...

Back to top button