ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मूकबधिर बच्ची से रेप, महिला से छेड़छाड़… फांसी की सजा माफ हुई तो आदतन दुष्कर्मी ने कर दी हद पार, 400 घंटे के CCTV खंगालने के बाद पकड़ा गया आरोपी

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में 11 साल की मूकबधिर बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन बदमाश की गिरफ्तारी से एक एक आदतन दुष्कर्मी का चेहरा सामने आया है, जो पूर्व में दो मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी की घटनाओं में सजा पा चुका है।

आदतन दुष्कर्मी है आरोपी

दरअसल 1 फरवरी को मूकबधिर बच्ची से रेप करने वाले बदमाश ने घटना से पहले एक महिला को भी निशाना बनाने का प्रयास किया था। पुलिस जांच के दौरान इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी रमेश खाती रात 2 बजे एक विक्षिप्त महिला के कपड़े खींचता दिखाई दिया। हालांकि, उसे किसी ने देख लिया, इस वजह से भाग गया।

जंगल ले‎ जाकर की हैवानियत

पुलिस के मुताबिक आरोपी घटना वाले दिन ही शाम करीब 6 बजे नरसिंहगढ़ आया था। महिला के साथ गलत काम करने की कोशिश से पहले वह बस स्टैंड के पास बने एक मंदिर गया। वहां हो रहे भंडारे में प्रसाद खाया। इसके बाद आरोपी ने 1 फरवरी की रात झोपड़ी में‎ दादी-बुआ के बीच सो रही 11 साल की मूकबधिर बच्ची को उठाया और जंगल ले‎ जाकर हैवानियत की। फिर बच्ची को ‎खून से लथपथ बेसुध हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिससे इलाज के दौरान अस्पताल में बच्ची की मौत हो गई।

न्यायिक प्रक्रिया पर उठे कई सवाल

बता दें कि ये आरोपी पहले अपराध में 10 साल की सजा भुगतकर जेल से बाहर ही निकला था कि दूसरी घटना को अंजाम दे डाला। उसमें फांसी की सजा हुई लेकिन उच्च न्यायालय से बरी हो गया तो तीसरी घटना को अंजाम दे डाला। ऐसे में न्यायिक प्रक्रिया पर भी प्रश्न खड़े हो गए हैं।

पुलिस को चकमा देने हुलिया बदला

आरोपी रमेश महज पांचवीं क्लास तक पढ़ा-लिखा है, लेकिन शातिर इतना कि घटनाक्रम के बाद पुलिस को चकमा देने के लिए अपना हुलिया बदल लिया। ताकि सीसीटीवी में आसानी से पहचान में न आ सके। यही वजह है कि राजगढ़ पुलिस उसे वारदात के 18 दिन बाद 19 फरवरी को पकड़ पाई। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग 46 जगहों के 136 सीसीटीवी कैमरों के 400 घंटे के फुटेज खंगाले। 79 व्यक्तियों को चिह्नित किया। पुलिस के सीनियर अधिकारियों को भी 700 से ज्यादा मोबाइल नंबर की सीडीआर का विश्लेषण करना पड़ा।

पुलिस रिमांड पर आरोपी

राजगढ़ पुलिस ने बुधवार दोपहर में आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को कठोरतम सजा दिलाने के लिए पुख्ता सबूत जुटाए जा रहे हैं। ऐसे जघन्य अपराध करने वालों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़े- Aaj ka Rashifal 20 February 2025 : गुरुवार का दिन मेष से लेकर मीन राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा, पढ़ें दैनिक राशिफल

संबंधित खबरें...

Back to top button