क्रिकेटताजा खबरमनोरंजन

बॉलीवुड सेलेब्स ने किया रोहित को सपोर्ट, पांचवें टेस्ट में खुद को किया था ड्रॉप, फरहान अख्तर बोले- आप एक शानदार क्रिकेटर और कप्तान हैं

रोहित शर्मा को बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पांचवें टेस्ट में ड्रॉप किया गया था। इस बीच फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने उनका सपोर्ट किया है। हालांकि रोहित ने बताया कि उन्होंने खुद ये फैसला टीम के फायदे के लिए लिया। एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने हिटमैन को  सपोर्ट करते हुए लिखा कि रोहित ने भारतीय क्रिकेट और हमारी टीम को एक कप्तान के तौर पर बखूबी संभाला है। साथ ही फरहान ने उन्हें एक सुपरस्टार भी बताया। वहीं एक्ट्रेस विद्या बालन ने उनके सपोर्ट में लिखा कि ‘आप एक सुपरस्टार है।’

रोहित के बैट पकड़ने के तरीके से काबिलियत का पता चलता है-फरहान 

फरहान अख्तर ने रोहित शर्मा के बारे में अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- ‘आपने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है और वर्षों तक हमारी टीम की कप्तानी शानदार तरीके से की है। उनके बैट पकड़ने के तरीके से ही उनकी काबिलियत का पता चल जाता है। सभी क्रिकेटरों को फॉर्म में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है, और यह आम बात है। लेकिन रोहित का टीम को पहले रखना, उनके ग्रेटनेस को दर्शाता है।’

रोहित के सपोर्ट में आगे उन्होंने कहा- ‘यह खेल कभी-कभी मुश्किल हो सकता है। ऐसा क्रिकेटर ढूंढना मुश्किल होगा जिसे फॉर्म में गिरावट न आई हो। हमने महान बल्लेबाजों और गेंदबाजों को भी फॉर्म के लिए संघर्ष करते देखा है। कभी-कभी हम चाहते हैं कि वे ब्रेक लें, घरेलू क्रिकेट या नेट्स में अपनी फॉर्म वापस पाएं और फिर लौटे। लेकिन किसी कप्तान  के लिए ये खुद करना कितना मुश्किल हो सकता है।’

विद्या बालन ने हिटमैन को बताया सुपरस्टार 

फरहान अख्तर के साथ विद्या बालन ने भी रोहित शर्मा का समर्थन किया और उन्हें ‘सुपरस्टार’ कहा। उन्होंने रोहित के उस साहस की तारीफ की, जब उन्होंने जरूरत पड़ने पर टीम के लिए खुद को ड्रॉप कर दिया। 

विद्या ने लिखा, ‘थोड़ा रुक कर सांस लेने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है आपको और ताकत मिले… सम्मान।’

टीम के भले के लिए लिया ड्रॉप होने का निर्णय 

रोहित ने ये बात स्पष्ट की थी की बैटिंग फॉर्म सही न होने के कारण, टीम के भले के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया। उन्होंने कहा, ‘पहली बात तो मैं संन्यास नहीं ले रहा हूं और मैं कहीं नहीं जा रहा, यहीं हूं। मेरे लिए मैच से बाहर रहने का निर्णय कठिन था, लेकिन सब कुछ स्पष्ट था, इसलिए यह निर्णय लेना आसान था।’

संबंधित खबरें...

Back to top button