ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

विदिशा : शिवराज सिंह चौहान ने खेत में चलाया ट्रैक्टर, टमाटर की खेती के लिए खुद तैयार की जमीन

विदिशा। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को अपने गृह जिले विदिशा स्थित फार्महाउस पहुंचे और वहां खुद ट्रैक्टर चलाकर टमाटर की खेती के लिए खेत तैयार किया। खेत में पसीना बहाते हुए शिवराज ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं सिर्फ कृषि मंत्री नहीं, एक किसान भी हूं।

उन्होंने कहा कि खेत में काम किए बिना किसान की तपस्या का अनुमान नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने जानकारी दी कि अगस्त में वे टमाटर की रोपाई करेंगे। इस बार टमाटर की बंपर फसल हुई, जिससे दाम कम मिले। हालांकि, अगली फसल में बेहतर कीमत मिलने की उम्मीद है।

किसान देश की खाद्य सुरक्षा के रक्षक

शिवराज ने कहा कि किसान ही हैं जो देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं और अन्न के भंडार भरते हैं। उन्होंने खेतों में मेहनत करने वाले लाखों किसानों को प्रणाम करते हुए उनकी भूमिका को सर्वोपरि बताया।

160 बीघा से अधिक भूमि पर करते हैं खेती

शिवराज सिंह चौहान की विदिशा में खेती से गहरी जुड़ाव है। उनके पास दयानंदपुर, बेसनगर और निमखिरिया में कुल 160 बीघा से अधिक कृषि भूमि है। इनमें वेयरहाउस, डेयरी प्लांट, ग्रीन हाउस और पॉली हाउस की आधुनिक सुविधाएं भी शामिल हैं। वे समय-समय पर खेती का जायजा लेने फार्महाउस पहुंचते रहते हैं।

ये भी पढ़ें- अमरवाड़ा में भीषण सड़क हादसा : बारातियों से भरी बस पलटी, 2 की मौत, 28 घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button