प्यार और रिश्तेलाइफस्टाइल

Valentine’s Day 2022 : शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन डे बनाएं खास, अपने पार्टनर को इस तरह करवाएं स्पेशल फील

वैलेंटाइन वीक शुरु हो चुका है। ये साल का वो समय है जब लव बर्ड्स अपने पार्टनर के लिए अपने प्यार का इजहार खास तरीके से करते हैं। शादी से पहले वैलेंटाइन डे मनाने का क्रेज तो होता ही है, लेकिन शादी के बाद पहले वैलेंटाइन डे को मनाने का भी कुछ अलग ही उत्साह और मायने होते हैं। हर कोई चाहता कि उनका पहला वैलेंटाइन डे यादगार बने, इसके लिए आप कई आइडिया अपना सकते हैं। यहां हैं कुछ खास टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपने वैलेंटाइन डे को बेहद स्पेशल बना सकते हैं।

गुलाब देकर चेहरे पर लाएं मुस्कान

वैलेंटाइन डे गुलाब के फूल की खूबसूरती और उसकी खुशबू के बिना अधूरा सा लगता है। लाल गुलाब प्यार का प्रतीक होता है। ऐसे में आप अपने पार्टनर को अलग अंदाज में गुलाब देकर खुश कर सकते हैं। जिस समय आपका पार्टनर ऑफिस में हो या फिर घर के काम में व्यस्थ हो, तो उन्हें गुलाब के फूलों का गुलदस्ता कुरियर से भिजवाएं। अगर उन्हें कोई और फूल पसंद है तो उनका पसंदीदा फूल और प्यार भरा लेटर लिखकर भेजें। इससे आपका पार्टनर सरप्राइज हो जाएगा और उसे अलग खुशी भी होगी।

इस अनोखे अंदाज में दें गिफ्ट

अगर आप शादी के बाद पहला वैलेंटाइन डे मनाने जा रहे हैं तो इस दिन को अपने पार्टनर के लिए खास बनाएं। इसके लिए आप दिन की शुरूआत पार्टनर को सरप्राइज देकर कर सकते हैं। पार्टनर की नींद खुलने से पहले ही उनके तकिए के पास एक प्यारा सा अनोखा तोहफा रख दें। जब आपका पार्टनर उठेगा और अपने पास में गिफ्ट देखेगा तो वो बहुत खुश होगा। उसके चेहरे पर आपको एक अलग ही मुस्कान देखने को मिलेगी।

प्यार का इजहार

बिना प्यार के इजहार के वैलेंटाइन डे अधूरा है। ऐसे में वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर को स्पेशल फील करवाते हुए अपनी फीलिंग्स उनसे शेयर करें। आजकल अधिकतर लोग सोशल मीडिया फ्रेंडली होते हैं। आप सोशल मीडिया पर एक अच्छा सा स्टेट्स अपने प्यार का इजहार करते हुए लगा सकते हैं। आप उनके लिए अपनी प्रोफाइल में बदलाव कर सकते हैं। इंस्टाग्राम यूजर हैं तो अपने पार्टनर के नाम को जोड़कर अपना नाम रखें। या फिर व्हाट्सएप व फेसबुक पर डीपी और स्टेट्स अपडेट कर सकते हैं। स्टेट्स लगाकर अपने प्यार का इजहार करें।

डिनर डेट

वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर को डिनर डेट पर ले जा सकते हैं। अगर आप कोरोना की वजह से घर पर ही ये दिन ना रहे हैं तो एक रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर प्लान कर सकते हैं। बाहर से खाना मंगवा सकते हैं या फिर परिवार के सदस्यों की मदद से पार्टनर की पसंद का खाना बनाकर उसे स्पेशल महसूस करवा सकते हैं।

सरप्राइज नोट लिखें

‘I Love You’ का मैसेज भेजने की जगह प्यार भरी कुछ लाइनें किसी रंगीन कागज पर लिखकर उन्हें दीजिए। इससे आपके पार्टनर को बहुत खुशी मिलेगी।

लॉन्ग ड्राइव पर जाएं

प्यार के लम्हों को खूबसूरत बनाने का सबसे अच्छा तरीका है लॉन्ग ड्राइव। गाड़ी में रोमांटिक गाने लगाकर खूबसूरत पलों को एन्जॉय करते हुए अपने प्यार भरे रिश्ते की डोर को मजबूत बनाएं।

संबंधित खबरें...

Back to top button