
देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जिले के विकासनगर में नवरात्रि के उपवास के दौरान कुट्टू का आटा खाने से करीब 100 लोग बीमार पड़ गए। अचानक तबीयत खराब होने पर सभी मरीजों को तुरंत कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम लगातार मरीजों का इलाज कर रही है।
सीएम धामी ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इस मामले की गहन जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा टीम की जांच जारी
घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा टीम ने संदिग्ध कुट्टू के आटे के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
जनता से सावधानी बरतने की अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खाने-पीने का सामान खरीदते समय सतर्क रहें और केवल प्रमाणित दुकानों से ही आटा व अन्य खाद्य सामग्री खरीदें। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और प्रशासन जांच में जुटा हुआ है।