
बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, मृतक केहरपाल (35) नगर पंचायत में संविदा सफाई कर्मी के रूप में काम करता था। पत्नी ने पहले चाय में चूहे मारने की दवा मिलाकर उसे पिलाई और फिर सुसाइड दिखाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया।
पोस्टमार्टम में दम घुटने से मौत की पुष्टि
घटना के बाद केहरपाल का शव उसके किराए के मकान में फंदे से लटका मिला था। दरवाजा अंदर से बंद था और पत्नी के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना पाया गया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज कर आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी पिंटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में पत्नी ने हत्या की बात कबूल कर ली है।
मेडिकल कॉलेज में नौकरी करती थी पत्नी
परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी मेडिकल कॉलेज में काम करती थी और वहीं कार्यरत बुलंदशहर निवासी युवक पिंटू के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। अक्सर वह पिंटू को घर बुलाकर रसोई में समय बिताती थी। जब पति ने इसका विरोध किया, तो दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच कहासुनी की आवाजें सुनी गई थी। पुलिस का मानना है कि अवैध संबंध ही इस हत्या की मुख्य वजह हैं।
ये भी पढ़ें- 89 साल की उम्र में भी फिट रहने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं धर्मेंद्र, फिजियोथेरेपी करते पोस्ट किया वीडियो