क्रिकेटताजा खबर

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई पर पिता तूफानी सरोज का बयान, बोले- रिंकू के पिता शादी के मामले में बुला रहे थे

Rinku Singh Engagement: सोशल मीडिया पर भारतीय टीम बल्लेबाज रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई की खबर चर्चाओं में हैं। खबर फैलते ही फैंस ने दोनों को खूब बधाइयां दी। इस बीच प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने इन अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि ‘ऐसी कोई बात नहीं है। आप इन सभी चीजों पर ध्यान न दे!’

रिंकू सिंह के पिता खानचंद्र दो महीने से कर रहे हैं बातचीत

मीडिया से बातचीत के दौरान तूफानी सरोज ने बताया कि ‘अभी किसी प्रकार की कोई सगाई नहीं हुई है।’ लेकिन उन्होंने ये किया की क्रिकेटर के पिता कुछ महीनों से उन्हें शादी के मामले में बुला रहे थे। इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा- ‘पिछले गुरुवार मैं अलीगढ़ गया, वहां पर मेरे दामाद जज हैं। उन्हीं के घर चाय पर शादी को लेकर सार्थक बातचीत हुई है।’

रिंकू सिंह को डिप्टी एसपी बनाने पर चर्चा 

रिंकू सिंह को प्रदेश सरकार द्वारा डिप्टी एसपी बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है। भारतीय टीम और आईसीसी के खिलाड़ी रिंकू वर्तमान में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं। टी-20 क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें अलग पहचान दिलाई है। 

2024 में बनी सपा सांसद 

2024 में मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से सपा की उम्मीदवार प्रिया सरोज ने चुनाव जीतकर संसद में कदम रखा। प्रिया के पिता, तूफानी सरोज, वर्तमान में केराकत सुरक्षित सीट से सपा के विधायक हैं। साथ ही, वह सैदपुर और मछलीशहर लोकसभा क्षेत्रों से पहले तीन बार सांसद रह चुके हैं। प्रिया ने अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए अपनी जगह संसद में बनाई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button