ताजा खबरराष्ट्रीय

‘मैं जल्द ही सीएम योगी को मार दूंगा’… यूपी के CM को मिली जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। बदमाश ने डायल 112 (आपातकालीन सेवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया एक नंबर) पर धमकी भरा मैसेज भेजा है। मामला सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं।

डायल 112 पर आया ये मैसेज

एफआईआर के मुताबिक, सीएम योगी को 23 अप्रैल की रात 8:22 बजे यूपी-112 मुख्यालय में सोशल मीडिया की व्हाट्सऐप डेस्क पर धमकी भरा मैसेज मिला था। मैसेज में लिखा था- मैं जल्द ही सीएम योगी को मार दूंगा।

सीएम योगी को धमकी मिलने के बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 506 और 507 आईपीसी और 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

इससे पहले भी सीएम योगी को मिली धमकी

ऐसा पहले बार नहीं है जब सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई है, एक हफ्ते पहले भी उन्हें फेसबुक के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी। ये फेसबुक पोस्ट बागपत के अमन रजा के प्रोफाइल से शेयर की गई थी, इस पोस्ट में भी सीएम योगी गोली से मारने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया था।

पिछले साल भी सीएम योगी आदित्यनाथ को पिछले साल अप्रैल महीने में भी जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद लखनऊ की साइबर सेल ने राजस्थान के मेवात से सरफराज नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था। इसने भी डायल 112 के व्हाट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज भेजा था। इस मामले में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में 2 अगस्त को केस दर्ज किया गया था।

राष्ट्रीय की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button