ताजा खबरराष्ट्रीय

कल से चार दिवसीय भारत दौरे पर होंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, ताजमहल का करेंगे दीदार, ट्रेड डील और टैरिफ विवाद पर होगी अहम बातचीत

नई दिल्ली। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल को चार दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। यह किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति की 13 साल बाद भारत यात्रा होगी। उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके तीनों बच्चे भी मौजूद रहेंगे। यह यात्रा भारत और अमेरिका संबंधों को एक नई दिशा देने के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

पालम एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे

वेंस परिवार सोमवार सुबह 10 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। उसके बाद वे राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। वहां से वे एक हस्तशिल्प शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी जाएंगे, जहां वे पारंपरिक भारतीय शिल्पकला और कला-शिल्प के उत्पादों को देखेंगे।

पीएम मोदी से होगी मुलाकात और डिनर

अपने दौरे के दौरान जेडी वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और भारत में अमेरिकी राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी उपराष्ट्रपति वेंस के सम्मान में डिनर का आयोजन भी करेंगे, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

ताजमहल का भी करेंगे दीदार

वेंस परिवार सोमवार रात को जयपुर रवाना होगा, जहां वे मंगलवार को ठहरेंगे और राजस्थानी संस्कृति को करीब से देखेंगे। बुधवार को वे आगरा जाएंगे, जहां ताजमहल और मुगलकालीन धरोहरों का दौरा करेंगे। यह वेंस के भारत दौरे का व्यक्तिगत और सांस्कृतिक हिस्सा होगा।

टैरिफ पर होगी बातचीत

भारत और अमेरिका के बीच एक नई व्यापार डील के पहले चरण पर बातचीत होनी है। दोनों देश 2030 तक व्यापार को 500 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखते हैं। इस दौरान आयात शुल्क, गैर-टैरिफ बाधाओं और व्यापार में संतुलन जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

ट्रंप प्रशासन ने 2 अप्रैल, 2025 को भारत पर 26% टैरिफ लगाया था, जिसे अस्थायी रूप से 90 दिनों के लिए टाल दिया गया है। वेंस की यह यात्रा इस टैरिफ तनाव को कम करने और समाधान खोजने की दिशा में एक कदम मानी जा रही है।

भारतीय मूल की सेकेंड लेडी उषा वेंस पहली बार भारत आएंगी

यह यात्रा खास इसलिए भी है क्योंकि अमेरिका की सेकेंड लेडी उषा वेंस पहली बार भारत आ रही हैं। उनके माता-पिता आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी और कृष्णा जिलों से ताल्लुक रखते हैं और बाद में अमेरिका जाकर बस गए थे।

क्या होगा भारत दौरे का शेड्यूल

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सुबह 10 बजे नई दिल्ली के पालम एयरबेस पर उतरेंगे और अक्षरधाम मंदिर का दौरा करेंगे। इसके बाद भारतीय हस्तकला के उत्पाद देखने हाट जाएंगे। शाम 6:30 बजे वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद पीएम मोदी के साथ रात्रिभोज होगा। रात 9 बजे वे जयपुर के लिए रवाना होंगे और 9:30 बजे रामबाग पैलेस होटल पहुंचकर वहां एक शादी समारोह में शामिल होंगे।

22 अप्रैल को जयपुर में वे सुबह 9 बजे आमेर फोर्ट, सिटी पैलेस और जंतर-मंतर का भ्रमण करेंगे। दोपहर 1 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बिजनेस समिट को संबोधित करेंगे और शाम को राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े व मुख्यमंत्री भजन लाल से मुलाकात करेंगे।

23 अप्रैल को वे सुबह 9 बजे आगरा रवाना होंगे, ताजमहल का दीदार करेंगे और दोपहर 2 बजे के बाद जयपुर लौट आएंगे। 24 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे वे अमेरिका के लिए वापस रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें- व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी के कपड़ों पर छिड़ी बहस, चीनी अधिकारी ने ‘Made in China’ ड्रेस पर उठाए सवाल

संबंधित खबरें...

Back to top button