ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मानव संग्रहालय में बने ईको-फ्रेंडली माटी बीज गणेश, मार्केट से आधी कीमत पर मिलेंगे

3 सितंबर से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के गेट क्रमांक-1 से शुरू होगी गणेश प्रतिमाओं की बिक्री

अनुज मीणा- ईको-फ्रेंडली गणेश मूर्ति भले ही मिट्टी की बनती हों, लेकिन मार्केट में यह बहुत ज्यादा दाम पर मिलती हैं। कई बार महंगी होने की वजह से चाहते हुए भी खरीदार इन्हें नहीं ले पाते। मार्केट में जो गणेश प्रतिमा लगभग 400 रुपए में मिलती है, वही प्रतिमा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय द्वारा इस बार शहरवासियों को 200 रुपए के मूल्य में उपलब्ध कराने जा रहा है। वहीं छोटी प्रतिमा मात्र 100 रुपए में दी जाएगी।

कीमत कम होने से ज्यादा से ज्यादा लोग इस बार अपने घर में माटी गणेश प्रतिमा बिठा सकेंगे और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकेंगे। खास बात यह है कि यह प्रतिमा संग्रहालय परिसर में कलाकारों द्वारा तैयार भी कर दी गईं हैं, जो कि 3 सितंबर से संग्रहालय के गेट क्रमांक-1 पर उपलब्ध रहेंगी।

हर प्रतिमा में डाले चार बीज

इन गणेश प्रतिमाओं की खासियत यह भी है कि इन सभी में बीज डाले गए हैं। एक मूर्ति में चार बीज डाले गए हैं ताकि निश्चित ही पौधा उगें। मूर्ति का विजर्सन करने के बाद यह पौधे का रूप लेंगी। अभी तक करीब 40 प्रतिमाएं तैयार की जा चुकी हैं व बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

एक्रेलिक रंगों का किया उपयोग

पर्यावरण के लिहाज से ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं काफी अच्छी मानी जाती हैं। ईको फ्रेंडली प्रतिमाएं पानी में जल्दी घुल जाती हैं। इन मूर्तियों में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए नीम, जामुन, आंवला और चंदन के बीज डाले गए हैं, जो कि मिट्टी में घुलकर पौधों का रूप ले लेंगे। इन प्रतिमाओं को सुंदर बनाने के लिए इसमें एक्रेलिक रंगों का इस्तेमाल किया गया है, जो प्रकृति को नुकसान नहीं पहुंचाते। शहरवासी इन्हें मानव संग्रहालय से खरीद सकते हैं। – संजय सप्रे, प्रतिरूपण अनुभाग अधिकारी, मानव संग्रहालय

संबंधित खबरें...

Back to top button