ताजा खबरराष्ट्रीय

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने परिवार संग किया आमेर किले का भ्रमण, बेटी को गोद में लेकर दिखाया ऐतिहासिक किला, हाथियों ने किया स्वागत

जयपुर। भारत दौरे पर आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मंगलवार सुबह अपने परिवार के साथ राजस्थान की राजधानी जयपुर के ऐतिहासिक आमेर किले का दौरा किया। उनके साथ उनकी पत्नी उषा, बेटे विवेक और इवान और बेटी मीराबेल मौजूद थीं। इस दौरान वेंस बेटी को गोद में लिए हुए किले की सुंदरता निहारते नजर आए।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वेंस को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी मौजूद थी। वेंस ने परिवार के साथ मानसिंह महल, शीशमहल, सुख निवास आदि ऐतिहासिक जगहों को भी देखा। इस दौरान वे बेटी को गोद में लेकर घूमते हुए दिखे।

राजसी अंदाज में हुआ स्वागत

वेंस का काफिला जयपुर से लगभग 10 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों में बसे आमेर फोर्ट पहुंचा, जहां उनका स्वागत राजस्थानी परंपरा के अनुरूप भव्य तरीके से किया गया। किले के प्रवेश द्वार जलेब चौक पर दो हाथी (चंदा और पुष्पा) ने वेंस परिवार का स्वागत किया। वहीं लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी, घूमर, और कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत कर मेहमानों का मन मोह लिया।

राज्य नेतृत्व से मुलाकात

आमेर फोर्ट में वेंस और उनके परिवार से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मुलाकात की। राज्य सरकार की ओर से अमेरिकी उपराष्ट्रपति के इस दौरे को भारत-अमेरिका सांस्कृतिक संबंधों की दृष्टि से एक अहम क्षण बताया गया।

आमेर किले की शान से रूबरू हुआ वेंस परिवार

करीब डेढ़ घंटे तक वेंस परिवार ने आमेर किले के विभिन्न हिस्सों का अवलोकन किया। उन्होंने दीवान-ए-आम, गणेश पोल, मान सिंह महल और विश्व प्रसिद्ध शीशमहल देखा। शीशमहल जो विदेशी कांच और कीमती पत्थरों से बना हुआ है। इसके निर्माण में उपयोग हुआ कांच बेल्जियम से आयात किया गया था। वेंस ने पूरे किले का भ्रमण बेटी मीराबेल को गोद में लेकर किया और हर ऐतिहासिक हिस्से की जानकारी दी।

सोमवार को किया था अक्षरधाम मंदिर का दौरा

वेंस सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचे थे। सबसे पहले उन्होंने परिवार के साथ अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। शाम को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसमें दोनों नेताओं के बीच भारत-अमेरिका संबंधों, रक्षा सहयोग, टैरिफ मुद्दों, और क्वाड जैसे अहम विषयों पर चर्चा हुई। पीएम आवास पर उनका परिवार भी मौजूद रहा। इसके बाद वेंस सोमवार रात को ही जयपुर पहुंच गए थे।

जेडी वेंस की पहली भारत यात्रा

उपराष्ट्रपति बनने के बाद जेडी वेंस की यह पहली भारत यात्रा है। उनका यह दौरा भारत-अमेरिका के बीच सहयोग के नए रास्ते खोलने और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का स्वागत, पीएम मोदी से की मुलाकात, अक्षरधाम में किए दर्शन

संबंधित खबरें...

Back to top button