रियाद। अफगानिस्तान से सेना वापस बुलाने के बाद अब सऊदी अरब से अपना थाड (THAAD) और पेट्रियट (PATRIOT) मिसाइल डिफेंस सिस्टम हटा लिया है। सैटेलाइट इमेज से इसका खुलासा हुआ है। इस सिस्टम को हटाने का बाद अब कहा जा रहा है कि वहां मिसाइल हमलों का खतरा बढ़ गया है। सऊदी अरब के खिलाफ हूती विद्रोही यमन में सक्रिय हैं।
सैटेलाइट इमेज से पता चला
मिसाइल डिफेंस सिस्टम को हटाने का खुलासा अर्थ इमेजिंग कंपनी प्लेनेट लैब्स की सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ है। फोटोज से पता चला है कि प्रिंस सुल्तान एयर बेस (रियाद से लगभग 115 किमी दूर) के रनवे से दोनों रक्षा प्रणालियों को हटा लिया गया है।