अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

अमेरिका में बड़ा हेलिकॉप्टर हादसा: मैनहट्टन के पास हडसन नदी में टूरिस्ट विमान क्रैश, पायलट समेत 6 लोगों की मौत

न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में गुरुवार को एक भीषण हादसा हो गया। यहां एक टूरिस्ट हेलिकॉप्टर हडसन नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पायलट और स्पेन से आए एक ही परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं, जिनमें तीन मासूम बच्चे भी थे।

कैसे हुआ हादसा?

दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर बेल 206एल-4 लॉन्गरेंजर IV मॉडल का था, जो न्यूयॉर्क हेलिकॉप्टर्स टूर कंपनी का हिस्सा था। यह हेलिकॉप्टर दोपहर करीब 2:59 बजे एक टूर पर निकला था। इसमें सवार लोग स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी और न्यूयॉर्क शहर का हवाई नजारा देखने आए थे।

हेलिकॉप्टर ने जैसे ही जॉर्ज वाशिंगटन ब्रिज के पास से दक्षिण की ओर मुड़ना शुरू किया, तभी वह नियंत्रण खो बैठा और कुछ ही मिनटों में लोअर मैनहट्टन के पास पियर 40 के पास हडसन नदी में जा गिरा। हादसा स्थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब 3:15 बजे हुआ।

वायरल हुआ हादसे का वीडियो

सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर नदी में गिरने के बाद पूरी तरह से पलट गया और कुछ ही सेकंड में पानी में डूब गया। उसके चारों ओर बचाव नौकाएं और पुलिस की नावें तुरंत पहुंचीं। हेलिकॉप्टर का ब्लेड पानी में तैरता नजर आया, जिससे अंदाजा लगा कि दुर्घटना कितनी भीषण रही होगी।

रेस्क्यू ऑपरेशन और जांच

हादसे की खबर मिलते ही न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD), फायर डिपार्टमेंट और तटरक्षक बल की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट को 3:17 बजे कॉल मिली थी, जिसके तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। हालांकि, किसी भी यात्री को जीवित नहीं बचाया जा सका।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि दुर्घटना का कारण तकनीकी खराबी, मौसम की स्थिति या पायलट की गलती तो नहीं थी।

मृतकों की पहचान और राष्ट्रीय शोक

न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने बताया कि सभी मृतक एक ही स्पेनिश परिवार के सदस्य थे, जो छुट्टियां मनाने न्यूयॉर्क आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों में सीमेंस स्पेन के अध्यक्ष और सीईओ अगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।

मेयर एडम्स ने कहा, “यह एक बेहद दुखद और दिल तोड़ देने वाली घटना है। हम पीड़ितों के परिवार के साथ खड़े हैं और जांच एजेंसियों को हर संभव मदद देंगे।”

ट्रंप ने भी जताया दुख

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस घटना पर शोक जताया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर लिखा, “हडसन नदी में एक भयानक हादसा हुआ है। छह लोगों की मौत बेहद दुखद है। भगवान उनके परिवारों को इस दुख की घड़ी में ताकत दें।”

हेलिकॉप्टर पर्यटन पर फिर उठे सवाल

यह हादसा न्यूयॉर्क शहर में हेलिकॉप्टर पर्यटन की सुरक्षा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों और विशेषज्ञों का मानना है कि हेलिकॉप्टर टूर उड़ानों के लिए सख्त नियमों और नियमित जांच की जरूरत है। इससे पहले भी 2009 और 2018 में हडसन और ईस्ट रिवर में ऐसे हादसे हो चुके हैं।

क्या मौसम था इस हादसे का कारण ?

समाचार एजेंसियों के मुताबिक, हादसे के समय आसमान में बादल छाए हुए थे और हल्की बारिश की संभावना थी। हवा की रफ्तार 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जिससे हेलिकॉप्टर की उड़ान में असर पड़ सकता है। यह देखा जा रहा है कि क्या मौसम इस हादसे का एक कारण था।

हडसन नदी के जिस हिस्से में हादसा हुआ, उसे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है ताकि मलबे को हटाने और जांच कार्य में कोई रुकावट न हो। मौके पर राहत और बचाव दल अभी भी तैनात है, और जांच एजेंसियों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- इजरायल या अमेरिका? ईरान की न्यूक्लियर जिद पर कौन करेगा हमला, ट्रंप ने किया खुलासा

संबंधित खबरें...

Back to top button