अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर फिर हुआ तेज, अब चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% जवाबी टैरिफ, जानें कब से होगा लागू

वॉशिंगटन/बीजिंग। अमेरिका और चीन के बीच चल रहा ट्रेड वॉर अब और उग्र होता जा रहा है। मंगलवार को अमेरिका ने चीन से आने वाली वस्तुओं पर 104% तक का टैरिफ लगाने की घोषणा की, वहीं अब चीन ने इसका करारा जवाब दिया है। गुरुवार से चीन अमेरिकी वस्तुओं पर 84% तक का टैरिफ लगाएगा, जो पहले लगाए गए 34% शुल्क से कहीं अधिक है। ये टैरिफ कल से लागू होगा।

यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लागू किए गए रेसिप्रोकल टैरिफ के जवाब में आया है, जिसने वैश्विक व्यापार बाजार को हिला कर रख दिया है।

चीन ने अमेरिकी कंपनियों पर भी कसा शिकंजा

चीन के कॉमर्स मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने 12 अमेरिकी कंपनियों को एक्सपोर्ट कंट्रोल लिस्ट में डाल दिया है, यानी अब उन कंपनियों पर भी चीन के बाजार में कड़े प्रतिबंध लागू होंगे। यह अमेरिका के बढ़ते टैरिफ के जवाब में चीन की रणनीतिक चाल मानी जा रही है।

लागू हुए ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कई देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ बुधवार से प्रभावी हो गए हैं। इनमें चीनी वस्तुओं पर लगाया गया भारी शुल्क भी शामिल है, जिससे ग्लोबल ट्रेड वॉर बढ़ गया है।

WTO में चीन ने दर्ज की आपत्ति

चीन ने बुधवार को वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) में अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा, “स्थिति खतरनाक रूप से गंभीर होती जा रही है। अमेरिका का यह कदम वैश्विक व्यापार की स्थिरता के लिए बड़ा खतरा है।” चीन ने अपने बयान में कहा कि अमेरिका द्वारा लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ कभी भी व्यापार संतुलन का हल नहीं हो सकते, बल्कि इसका उल्टा असर होगा और अंततः अमेरिका को ही नुकसान उठाना पड़ेगा।

क्या है रेसिप्रोकल टैरिफ?

रेसिप्रोकल टैरिफ का मतलब है कि यदि कोई देश अमेरिका पर अधिक शुल्क लगाता है, तो अमेरिका भी उतना ही या उससे अधिक शुल्क उस देश की वस्तुओं पर लगा देता है।

अमेरिका ने लगाया था 104% टैरिफ

दरअसल, बीते दिन अमेरिका ने चीन पर कार्रवाई करते हुए तीसरा टैरिफ बम फोड़ा था। व्हाइट हाउस ने बताया था कि अमेरिका चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगा रहा है जो बुधवार 9 अप्रैल से लागू हो जाएगा। अमेरिका ने ये कदम चीन द्वारा हाल ही में अमेरिकी आयात पर 34% टैरिफ लगाने के बाद उठाया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिना लेविट ने चीन द्वारा अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई को एक गलती करार दिया। उन्होंने कहा कि जब अमेरिका को चुनौती दी जाती है तो जवाब सशक्त और अडिग होता है। लेविट ने कहा, ‘चीन द्वारा जवाबी कार्रवाई करना एक गलती थी। जब अमेरिका पर हमला होता है तो वह और भी जोरदार तरीके से पलटवार करता है।’

ट्रम्प कैसे बढ़ते गए टैरिफ

बता दें कि फरवरी में ट्रम्प ने चीन पर पहला 10% टैरिफ लगाया था। इसके बाद मार्च में 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया। अप्रैल की शुरुआत में ट्रम्प ने चीन पर 34% और टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके जवाब में चीन ने अमेरिका पर भी 34% टैरिफ लगा दिया था। सोमवार को ट्रम्प ने कहा था कि अगर चीन 34% टैरिफ वापस नहीं लेता, तो अमेरिका मार्च के 20% और 2 अप्रैल के 34% के साथ बुधवार से 50% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाएगा। इसके बाद ट्रम्प ने चीन पर 50% एक्स्ट्रा टैरिफ लगा दिया, जो बढ़कर कुल 104% हो गया है।

वहीं दूसरी तरफ रविवार को चीन ने दुनिया के लिए साफ संदेश भेजा था- ‘अगर ट्रेड वॉर हुआ, तो चीन पूरी तरह तैयार है- और इससे और मजबूत होकर निकलेगा।’

ये भी पढ़ें- ट्रम्प ने चीन पर लगाया 104% टैरिफ, अमेरिका रोज कमा रहा 17.2 हजार करोड़ रुपए, ट्रम्प बोले- लोगों ने बहुत लूटा, अब हमारी बारी!

संबंधित खबरें...

Back to top button