ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

“मैं किसी की डुप्लीकेट नहीं, खुद एक ब्लूप्रिंट हूं”, ऐशवर्या राय से तुलना पर भड़कीं उर्वशी रौतेला

कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने ग्लैमरस लुक्स को लेकर चर्चा में आईं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अब आलोचकों और ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है। सोशल मीडिया पर उनकी तुलना बार-बार ऐश्वर्या राय बच्चन से की जा रही थी, जिस पर उर्वशी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वो किसी की कॉपी नहीं हैं बल्कि एक “ब्लूप्रिंट” हैं।

“मैं यहां किसी से मिलने नहीं, खुद को दिखाने आई हूं” – उर्वशी

कई सोशल मीडिया यूज़र्स और फैशन पोर्टल्स ने उर्वशी रौतेला की कांस के रेड कार्पेट पर मौजूदगी को ऐश्वर्या राय के स्टाइल से मिलाते हुए आलोचना की थी। एक पोस्ट में लिखा गया था कि उर्वशी “0 करिज्मा के साथ ऐश्वर्या बनने की कोशिश कर रही हैं”। इस पर भड़कते हुए उर्वशी ने कहा-

डार्लिंग, ऐश्वर्या आइकॉनिक हैं। लेकिन मैं यहां किसी की डुप्लीकेट बनने नहीं आई हूं। मैं ही ब्लूप्रिंट हूं। अगर मेरा कॉन्फिडेंस और स्टाइल आपको असहज करता है, तो शायद आपको गहरी सांस लेनी चाहिए।”

रेड कार्पेट पर रोकने की अफवाह पर भी दी सफाई

उर्वशी रौतेला पर यह भी आरोप लगाए गए थे कि उन्हें कांस के रेड कार्पेट पर सीढ़ियों पर पोज देने से रोका गया था। इस पर भी एक्ट्रेस ने अपनी बात साफ करते हुए कहा-

मेरी टीम ने बाकायदा फोटोशूट की परमिशन ली थी। मैं हर नियम का सम्मान करती हूं। डाइट सब्या जैसे फैशन पेज झूठ फैला रहे हैं, लेकिन इन अफवाहों से मेरी रोशनी कम नहीं होगी।”

“पेड ट्रोल्स से नहीं डरती, भारत का गौरव हूं”

उर्वशी ने कहा कि कुछ लोग ऐसे ट्रोल्स को बढ़ावा दे रहे हैं जो पैसे लेकर दूसरों को बदनाम करते हैं। उन्होंने दो टूक कहा-

चाहे जितना ट्रोल कर लो, मैं भारत का नाम ऊंचा कर रही हूं। हम तुम्हें दूसरों की तरह पैसे नहीं देंगे। पेड ट्रोल्स से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।”

पहले दिन का वीडियो बना था सुर्खी

कांस फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन उर्वशी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो सीढ़ियों पर पोज देती नजर आ रही थीं और एक सिक्योरिटी गार्ड उन्हें वहां से हटने को कह रहा था। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें कही गईं, जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button