ग्वालियरताजा खबरराष्ट्रीय

UP News : रायबरेली में ट्रेक पर पत्थर रखकर ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश नाकाम, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया

रायबरेली। चंपा देवी मंदिर के पास किसी ने पटरी पर बड़े पत्थर रखकर ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की। गनीमत रही कि लोको पायलट ने पत्थरों को देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगा कर बड़ा हादसा होने से बचा लिया। रेलवे अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। शनिवार रात को कुछ अज्ञात लोगों ने पटरी पर पत्थर रखे थे। रेलवे के आधिकारियों ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई है।

आपातकालीन ब्रेक लगा कर टाला बड़ा हादसा

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि रायबरेली स्टेशन के समीप चंपा देवी मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पुल पर किसी ने पत्थर रख दिए थे। रेलवे पुल पर ‘गार्ड रेलिंग’ और ‘रनिंग रेलिंग’ के बीच 450 मिमी का मानक अंतर है, जहां शनिवार रात पत्थर रख दिये गये थे। शनिवार रात लखनऊ से आने वाली यशवंतपुर एक्सप्रेस जब करीब पहुंची तो सिग्नल लाल होने के कारण ट्रेन का रफ्तार धीमी थी। इस पर यशवंतपुर एक्सप्रेस के लोको पायलट ने रेलवे पटरी पर पत्थर रखे देख लिये। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और पत्थर हटवाए। फिलहाल पुलिस पता लगा रही है कि वो पत्थर किसने रखे थे।

करीब एक फीट का पत्थर पटरी पर रखा

लोको पायलट ने पत्थर रखने कि सुचना नियंत्रण कक्ष को दी। इसके बाद वरिष्ठ खंडीय अभियंता (बछरावां) ने आरपीएफ और नगर कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद रात में ही मौके पर रेलवे अधिकारी, आरपीएफ और सिविल पुलिस के अधिकारियों पहुंचकर वहां छानबीन की। जांच के बाद देर रात रेलवे के वरिष्ठ खंडीय अभियंता ने नगर कोतवाली पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी।

वरिष्ठ खंडीय अभियंता शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि पत्थर रखे होने की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और आरपीएफ और सिविल पुलिस को भी सूचना दी गई थी। आरपीएफ और पुलिस अधिकारियों ने भी छानबीन की है। छानबीन में पाया कि पत्थर करीब एक फीट का था,  इसके अलावा अन्य कई छोटे-छोटे पत्थर रखे गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पर त्वरित जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- जब फिल्में टैक्स फ्री हो सकती हैं, तो महाकुंभ में आने वाले यात्रियों के टोल टैक्स क्यों नहीं, अखिलेश का बीजेपी सरकार से बड़ा सवाल

संबंधित खबरें...

Back to top button