इंदौरमध्य प्रदेश

अज्ञात बदमाशों ने वृद्ध महिला से देवास जाने का रास्ता पूछा और ठगी की वारदात को अंजाम दिया; आरोपी फरार

इंदौर। पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक वृद्ध महिला के साथ कुछ बाइक सवार बदमाशों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया। ठग इतने शातिर थे कि महिला से पहले देवास जाने का रास्ता पूछ रहे थे, जब महिला उन्हें रास्ता बता रही थी तभी दोनों आरोपियों द्वारा महिला को हिप्नोटाइज कर उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। जिसके बाद महिला ने थाने पर जाकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

क्या है मामला ?

एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार, इलाके में रहने वाली लक्ष्मी बाई पवार शनिवार देर शाम अपने घर जा रही थी उसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश आए और उसे देवास जाने का रास्ता पूछने लगे। महिला कुछ देर खड़े होकर दोनों ही आरोपियों से बात कर रही थी, तभी आरोपी द्वारा हिप्नोटाइज कर महिला का मंगलसूत्र और कान से सोने के बाली लेकर वह फरार हो गए। कुछ देर बाद महिला को अपने आभूषण नहीं मिले, वह घर गई और अपने परिवार के साथ थाने पहुंचकर निशानदेही पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

पहले भी हो चुकी हैं नकली पुलिस बनकर ठगी की ऐसी ही वारदातें

इंदौर के कई इलाकों में कुछ समय पहले पुलिस कर्मचारी, खुफिया का जवान बताकर आरोपियों द्वारा इस तरह की ठगी की वारदात को दिया गया। वहीं, कुछ आरोपी पुलिस की गिरफ्त में पहले भी आ चुके हैं। अब पुलिस जेल में बंद आरोपियों के हुलिए के आधार पर इन ठगों को तलाश रही है। वहीं, पुलिस द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल किया गया था कि पुलिस कर्मचारी या खुफिया के जवान द्वारा यदि इस प्रकार की कोई भी मांग की जाए तो वह न करें और तुरंत पुलिस थाने पर सूचना दें। लेकिन, उसके बावजूद भी आम व्यक्ति लगातार ठगे जा रहे हैं।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : अज्ञात बदमाशों ने खड़ी गाड़ियों में पेट्रोल डालकर लगाई आग, जलने की बदबू से जागे सभी; देखें Video

संबंधित खबरें...

Back to top button