ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

विदिशा में शिवराज सिंह चौहान ने बनवाई Farmer ID, केंद्रीय मंत्री ने किसानों से की डिजिटल आईडी बनवाने की अपील, बोले- योजनाओं का मिलेगा सीधे लाभ

विदिशा। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से डिजिटल पहचान पत्र (Farmer ID) बनवाने की अपील करते हुए कहा है कि इससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में सरलता होगी और वे आत्मनिर्भर किसान के रूप में आगे बढ़ सकेंगे।

सोमवार को मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में किसानों से संवाद के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य किसानों को तकनीकी रूप से सक्षम और डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है।

स्वयं बनवाई अपनी किसान आईडी

इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने खुद भी किसान आईडी बनवाकर किसानों को इसके लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस डिजिटल पहचान के जरिए किसान की भूमि, फसल, मृदा परीक्षण, परिवार की जानकारी, पशुधन और संपत्ति सहित सभी जानकारियां एक जगह उपलब्ध होंगी।

हर योजना के लिए अलग फॉर्म भरने की जरूरत नहीं

उन्होंने कहा कि किसान आईडी से सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि अब हर योजना के लिए अलग-अलग दस्तावेज और प्रक्रियाएं पूरी करने की आवश्यकता नहीं होगी। जैसे- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ सीधे खाते में पहुंच सकेगा। साथ ही खेती से जुड़ी दूसरी योजनाओं का लाभ भी एक ही मंच से और पारदर्शी तरीके से किसानों तक पहुंचेगा।

एमपी के 78 लाख किसान बनवा चुके हैं आईडी

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अब तक देशभर में 5.5 करोड़ किसानों की डिजिटल आईडी बन चुकी है, जिनमें मध्य प्रदेश के 78 लाख किसान शामिल हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपनी किसान आईडी बनवाएं, जिससे एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी योजनाओं का लाभ मिल सके।

केंद्रीय मंत्री चौहान ने यह भी स्पष्ट किया कि किसान आईडी में दर्ज व्यक्तिगत और कृषि संबंधी जानकारी पूरी तरह गोपनीय रहेगी, जिसे केवल किसान की अनुमति से ही साझा किया जा सकेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button