इंदौरमध्य प्रदेश

16-17 सितंबर को मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के काम का करेंगे निरीक्षण

इंदौर। केंद्रीय राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 16 और 17 सितंबर को इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगें। इस अवसर पर प्रदेश के सीएम शिवराजसिंह चौहान भी उनके साथ रहेंगे। इस दौरान इंदौर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण सौगातें मिल सकती है।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के काम का निरीक्षण करेंगे

गडकरी 16 सितंबर को रतलाम के जावरा के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के काम का निरीक्षण करेंगे। रतलाम विधायक चैतन्य कश्यप ने बताया कि नई दिल्ली में हुई एक मीटिंग ने केंद्रीय मंत्री ने रतलाम निवेश क्षेत्र को मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए सहमति व्यक्त की थी। उन्होंने कहा कि मैंने गडकरी का ध्यान इस ओर आकर्षित किया। एमपीआईडीसी के तहत 1800 हेक्टेयर में नया निवेश क्षेत्र बनना है, जो मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस वे से 8 किमी और बजली हवाई पट्टी से 5 किमी दूर होगा। कश्यप ने कहा कि गडकरी ने नए निवेश क्षेत्र से जुड़ी संभावनाओं को राज्य सरकार के साथ उठाने का आश्वासन दिया है।

इंदौर को मिल सकती हैं कई सौगात

वहीं इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में इंदौर के फर्नीचार कलस्टर का लोकार्पण हो सकता है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मल्टी लेवल लॉजिस्टिक्स हब का भी एमओयू संभव है। इंदौर और आसपास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं हो सकती है। गडकरी हेलीकॉप्टर से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करेंगे और 16 सितम्बर की शाम को इंदौर पहुंचेंगे। इसी दिन वह ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button