जबलपुर। शुक्रवार की सुबह उमरिया और छिंदवाड़ा जिले से तेंदुए और भेड़िए द्वारा हमला करने की खबर सामने आई है। वन्य प्राणियों के हमले में 3 महिलाएं और एक पुरुष घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे ग्राम पंचायत हिरौली के कुदरी में गांव के बाहर नाले के पास एक तेंदुआ छिपा हुआ था। इसी नाले की तरफ किसी काम से लवकेश पिता कतकू बैगा जब पहुंचा तो अचानक से तेंदुए ने लवकेश पर हमला कर दिया।
गांव के लोग उसे बचाने के लिए लाठी-डंडा लेकर दौड़ पड़े। यह देख तेंदुआ गांव की दिशा में दौड़ पड़ा और भागता हुआ उदयभान सिंह के घर में घुस गया। जहां उसने खाना बना रही मोनिका पिता उदय भान सिंह पर हमला कर दिया और दूसरी तरफ से बाहर निकलकर भाग गया। दोनों घायलों को उपचार के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
छिंदवाड़ा में भेड़िए का हमला
छिंदवाड़ा में सिंगोड़ी के पास खकरा चौरई गांव में खेत में काम कर रही भुजलो बाई (65) और दुर्गा बाई पर शुक्रवार की सुबह भेड़िए ने हमला कर दिया। दोनों महिलाएं करीब आधे घंटे तक भेड़िए से लड़ती रहीं। इस दौरान भेड़िए ने भुजलो बाई की आंखों को नोंच लिया। उसे बचाने में दुर्गाबाई के दोनों हाथों को भी भेड़िए ने लहूलुहान कर दिया। तभी दुर्गाबाई ने पास ही रखे फावड़े से भेड़िए के सिर पर वार कर दिया, जिससे भेड़िए की मौत हो गई।
भेड़िए को मारने के बाद दोनों ने परिजन को जानकारी दी। परिजन उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका उपचार जारी है। बता दें कि पहली बार इस क्षेत्र में भेड़िए के हमले की घटना सामने आई है। लोगों को आशंका है कि और भी भेड़िया इस क्षेत्र में हो सकते हैं।
One Comment