
इंटरनेशनल डेस्क। स्कूल के बच्चों में मोबाइल की लत और इससे होने वाली परेशानी से तंग आकर ब्रिटेन सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। ब्रिटेन के स्कूलों में जल्द ही मोबाइल पर बैन लगने वाला है। ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर इसकी घोषणा की है। पीएम ने कहा कि मोबाइल बच्चों के लिए एक बड़ी समस्या है।
क्रिएटिव वीडियो शेयर कर बताई वजह
ऋषि सुनक ने स्कूल में मोबाइल पर बैन करने की वजह एक क्रिएटिव वीडियो जारी कर बताई है। वीडियो में ऋषि एक मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बार-बार उनका मोबाइल बज रहा है। ऋषि सुनक ने वीडियो के जरिए यह दिखाने की कोशिश की है कि मोबाइल के कारण क्लासरूम में किस तरह से परेशानी होती है।
वीडियो शेयर कर दिया सोशल मैसेज
वीडियो में तीन बार मोबाइल के बजने के बाद ऋषि सुनक उसे निकालकर साइड में रख देते हैं और कहते हैं कि देखिए यह कितना निराश कर देता है।
स्कूल के स्टूडेंट्स को पढ़ाई में होती है दिक्कत
ऋषि सुनक ने आगे कहा, कुछ स्कूल के स्टूडेंट्स का कहना है कि मोबाइल के कारण उनकी पढ़ाई में दिक्कत आती है। हम जानते हैं कि मोबाइल क्लास में ध्यान भटकाते हैं और स्कूलों में बदमाशी का कारण बनते हैं।
मोबाइल बैन को लेकर जारी हुई नई गाइडलाइन्स
ऋषि सुनक ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि, कई स्कूलों ने पहले ही मोबाइल पर बैन लगा दिया है, जिससे उनके स्टूडेंट्स के लिए सीखने की सुरक्षित और बेहतर जगह तैयार हुई है। स्कूलों में मोबाइल बैन को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे बच्चों को वह शिक्षा मिले जिसके वे हकदार हैं।
One Comment