
उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकाल लोक के नीलकंठ वन परिसर में बने देश के पहले हेल्दी एंड हाईजीनिक फूड स्ट्रीट “प्रसादम्” का शुभारंभ रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया। इस दौरान उन्होंने प्रसादम और अवंतिका हाट बाजार का जायजा भी लिया और व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
साथ ही 218 करोड़ 76 लाख रुपए लागत की स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया गया। “प्रसादम्” की वेबसाइट का लोकार्पण और एसओपी ब्रोशर का विमोचन भी किया।
17 दुकानों का बनाया स्ट्रीट फूड हब
“प्रसादम्” 1 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से फूड एंड सेफ्टी स्टैण्डर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ‘क्लीन स्ट्रीट फूड हब’ कार्यक्रम के अंतर्गत उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा श्री महाकाल लोक के नीलकंठ वन परिसर और अवंतिका हाट के बीच विकसित किया गया है। इसमें 17 दुकानों का निर्माण कर एक स्वच्छ स्ट्रीट फूड हब बनाया गया है। प्रसादम में अलग-अलग फूड स्टॉल होंगे, जहां उज्जैन के स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु ले सकेंगे। श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग एवं अन्य सार्वजनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
उज्जैन : मुख्यमंत्री #डॉ_मोहन_यादव एवं केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री #डॉ_मनसुख_मांडविया ने #महाकाल_लोक में बने देश के पहले हेल्दी एंड #हाईजेनिक_फूड स्ट्रीट "#प्रसादम्" का किया उद्घाटन, स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी लिया, देखें VIDEO || @DrMohanYadav51… pic.twitter.com/lopXXhSXA0
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 7, 2024
उज्जैन में तय हुआ था प्रधानमंत्री कौन होगा : सीएम
सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि 2014 में जब गोवा में नरेंद्र मोदी का नाम घोषित हुआ तो उसकी विचार बैठक उज्जैन में हुई और यहां तय हुआ कि भविष्य का प्रधानमंत्री कौन होगा। डॉ.यादव ने कहा कि मप्र में विकास का कारवां लगातार चलता रहेगा। कल ही हमने तय किया है कि इस बार की मकर संक्रांति महिला सशक्तिकरण के लिए होगी।
समय की शुद्धता की गणना उज्जैन से ही होती थी : सीएम
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 300 साल पहले तक दुनिया में समय की शुद्धता की गणना उज्जैन से ही होती थी, यह उसका केंद्र बिंदु है। हमने इस सेंटर पॉइंट और साइंस विभाग को जोड़कर एक ऑब्जर्वेटरी बनाई है, यहां से आप 21 जून और 22 दिसंबर को अपनी आंखों से सूर्य को उत्तरायण से दक्षिणायन होते देख सकते हैं।
देश के नागरिकों का स्वस्थ होना आवश्यक : मांडविया
इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा, विकसित भारत का संकल्प पूरा करने के लिए देश के नागरिकों का स्वस्थ रहना आवश्यक है। देश में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने विकास को स्वास्थ्य के साथ जोड़ा है। पीएम मोदी ने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है और विकसित भारत बनाने के लिए देश के नागरिकों का स्वस्थ होना बहुत आवश्यक है।
बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया उज्जैन पहुंचे। उज्जैन पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने उनका स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री के साथ सभी ने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि व कल्याण की कामना की। मंदिर के सभा मंडप में चांदी द्वार पर विराजित श्री वीरभद्र भगवान का भी पूजन किया। पूजन पुरोहित सुभाष शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाया गया।
उज्जैन : मुख्यमंत्री #डॉ_मोहन_यादव ने केंद्रीय मंत्री #डॉ_मनसुख_मांडविया के साथ #बाबा_महाकाल के दर्शन व पूजन कर लिया आशीर्वाद, डिप्टी सीएम #राजेंद्र_शुक्ला और राज्य मंत्री नरेंद्र पटेल भी मौजूद रहे, देखें VIDEO || @DrMohanYadav51 @mansukhmandviya #Ujjain #BabaMahakal… pic.twitter.com/Y820ke1ZAO
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 7, 2024
सीएम ने किया भैरवगढ़ केंद्रीय जेल का निरीक्षण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुबह भैरवगढ़ केंद्रीय जेल पहुंचकर निरीक्षण किया। साथ ही कैदियो को प्राप्त हो रही सुविधाओं के संबंध में उनसे चर्चा की। वहीं सीएम ने अधिकारियों को व्यवस्थाओं को सतत सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।