राजधानी भोपाल में नकली नोट छापने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच ने ये कार्रवाई की है। बता दें कि आरोपियों से 12 लाख 17 हजार 500 रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही नकली नोट छापने वाली मशीन, फर्जी स्टाम्प, सील और बाइक जब्त की गई है।
500-500 के नकली नोट बरामद
जानकारी के मुताबिक, बदमाश पहले भी नकली नोट के केस में बंद हो चुका है। वहीं आरोपी रूद्र चौहान ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने के लिए रखे थे फर्जी स्टाम्प और सील। आरोपियों से 500-500 के नकली नोट बरामद किए गए हैं। बता दें कि छोटे मार्केट व जुए के फड़ में खपाने के लिए नकली नोट तैयार किए गए थे।
पुलिस ने की थी घेराबंदी
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने श्यामपुर की ओर से आ रही बाइक को देखकर घेराबंदी कर दी। उसके बाद दोनों शातिर बदमाशों सतीश शंकवार और रुद्र उर्फ राजवीर चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपियों ने पीठ पर एक पिठ्ठू बैग पहन रखा था। जिसकी तलाशी करने के बाद 500-500 के नकली नोट मिले।
आरोपी रुद्र लोन दिलाने का काम करता है
बता दें कि आरोपी रूद्र चौहान लोन दिलाने का काम करता है। ग्राहकों को लोन दिलाने में जिन दस्तावेजों में कमी होती है, उन कमियों को पूरा करने के लिए फर्जी सील, साइन, स्टाम्प बनवाकर अपने पास रखता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद कई खुलासे कर सकती है।