ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Guna News : राज्य स्तरीय महिला हॉकी चैंपियनशिप : ग्वालियर और मंदसौर ने फाइनल में बनाई जगह

गुना। जिले में चल रही राज्य स्तरीय महिला हॉकी चैंपियनशिप में मंगलवार को रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले मैच में जबलपुर और मंदसौर की टीमें आमने-सामने थीं, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ग्वालियर ने भोपाल को चुनौती दी।

मंदसौर की पेनल्टी शूटआउट में रोमांचक जीत

पहले सेमीफाइनल में जबलपुर और मंदसौर की टीमें निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर सकीं। दोनों टीमों के गोलकीपरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई संभावित गोल रोके। 0-0 की बराबरी पर खत्म हुए इस मुकाबले का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ।
शूटआउट में मंदसौर की आरती, स्नेहा और प्रियंका ने सटीक निशाने लगाए और अपनी टीम को 3-2 से जीत दिलाई। दूसरी ओर, जबलपुर की ओर से रितिया और मौली ही गोल करने में सफल रहीं। इस जीत के साथ मंदसौर ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

ग्वालियर ने भोपाल को एकतरफा मुकाबले में हराया

दूसरे सेमीफाइनल में ग्वालियर की टीम ने भोपाल को पूरी तरह से दबाव में रखते हुए 7-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। ग्वालियर के खिलाड़ियों ने शुरू से ही तेज गति और सटीक पासिंग का प्रदर्शन किया।

मैच के 6वें मिनट में अंजलि ने पहला गोल कर ग्वालियर का खाता खोला। भूमिक्षा ने 12वें और 23वें मिनट में दो शानदार गोल किए, जबकि अंजलि ने 26वें मिनट में दूसरा गोल करते हुए हाफ टाइम तक स्कोर 4-0 कर दिया।

तीसरे क्वार्टर में आंचल और नीलांजलि ने क्रमश: 32वें और 38वें मिनट में गोल दागे। अंतिम क्वार्टर में भूमिक्षा ने 49वें मिनट में एक और गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की। भोपाल की टीम पूरे मैच में गोल के लिए संघर्ष करती रही।

फाइनल मुकाबले का रोमांच

ग्वालियर और मंदसौर के बीच फाइनल मुकाबला बुधवार दोपहर 2:30 बजे गुना के संजय गांधी स्टेडियम स्थित एस्ट्रोटर्फ पर खेला जाएगा।

(इनपुट – राजकुमार रजक)

संबंधित खबरें...

Back to top button