
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला ने कन्याभोज कराने के बहाने दो छोटी बच्चियों को अगवा किया। ये पूरी वारदात सड़क पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में दो महिलाएं बच्चियों को अपने साथ ले जाते हुए नजर आ रही है। पुलिस आरोपी महिलाओं और बच्चियों की तलाश कर रही है।
रेतघाट में मिली आखिरी लोकेशन
जानकारी के अनुसार, दो अनजान महिलाएं कन्या भोज करने के नाम पर दो छोटी बच्ची को घर से ले गई और वापस नहीं लौटी। गायब हुई बच्चियों में एक काजल की उम्र लगभग 10 साल तो दूसरी दीपाली की आयु लगभग 1 साल बताई जा रही है। वहीं पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अलग-अलग टीमें बनाकर महिला और बच्चियों की तलाश कर रही हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार पुलिस को इनकी आखिरी लोकेशन रेतघाट में मिली है। अब पुलिस आगे के रास्तों के सीसीटीवी कैमरों को ट्रेक कर रही है। देखें वीडियो…