
भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। एक तरफ तेज धूप और लू लोगों को बेहाल कर रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी और बारिश का सिलसिला भी देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आगामी चार दिनों तकयानी 21 मई तक प्रदेश के लिए हीटवेव और आंधी-बारिश दोनों का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में लू का असर
रविवार को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, गुना और अशोकनगर जिलों में लू चलने की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में दोपहर के समय तेज गर्म हवाएं चलेंगी और तापमान 44 डिग्री के पार जा सकता है। वहीं, सीधी और उमरिया जैसे जिलों में रातें भी खासा गर्म रहने की संभावना है, जहां न्यूनतम तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री अधिक रह सकता है।
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश के साथ तेज आंधी चलने की संभावना है। शनिवार को बैतूल में 17 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जो आधे इंच से भी ज्यादा है। नौगांव, सीधी, विदिशा, सिंगरौली और गुना में भी बारिश दर्ज की गई।
तापमान 44 डिग्री के पार
शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी देखने को मिली। सबसे ज्यादा गर्मी छतरपुर के खजुराहो में रही, जहां तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नौगांव में 44 डिग्री, सीधी और टीकमगढ़ में 43.6 डिग्री, दमोह और सतना में 43.5 डिग्री, शिवपुरी और गुना में 43.2 डिग्री, सागर में 43 डिग्री, रीवा में 42.8 डिग्री, मंडला में 42 डिग्री और रायसेन में 41.6 डिग्री तापमान रहा।
बड़े शहरों में भी गर्मी का कहर
राजधानी भोपाल में शनिवार को तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि ग्वालियर में 44.2 डिग्री, जबलपुर में 41.2 डिग्री, उज्जैन में 39.5 डिग्री और इंदौर में 38.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। हालांकि पचमढ़ी ने थोड़ी राहत दी, जहां सबसे कम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा।