इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में यात्रियों समेत बस अगवा होने पर हड़कंप, देर रात खजराना पुलिस ने बस के साथ एक को किया गिरफ्तार

हेमंत नागले, इंदौर। बुधवार शाम सोशल मीडिया पर इंदौर का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ। इसमें 5 आरोपियों द्वारा बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बस सहित कहीं अगवा करके ले जाने की बात सामने आई। पूरी बस अगवा करने की जानकारी थानों पर पहुंची तो पहले तो पुलिस ने कुछ नहीं कहा, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद लगभग 10 घंटे के बाद कनाडिया थाना पुलिस ने इस मामले से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

धार से देवास जाती हैं बसें

ओम साईं राम ट्रैवल्स के संचालक मोनू रघुवंशी ने बताया कि उनकी बस धार से देवास और देवास से धार के लिए रोजाना यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराती है। बस संचालन के दौरान प्रतिस्पर्धा के चलते दूसरे बस के एजेंटों से कई बार विवाद भी होते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को जब उनकी बस MH 46 AH0208 धार से 1:00 देवास के लिए निकली थी। दोपहर तकरीबन 3:00 बजे के करीब बस इंदौर पहुंची। इंदौर के रोबोट चौराहे के पास बस में 5 अज्ञात लोग चढ़े और उन्होंने सवारी को उतारकर उनसे अभद्रता की। कुछ लोगों को अपशब्द भी कहे। कुछ देर बाद पांचों आरोपी ड्राइवर को बस सहित अगवा करकर ले गए।

अगवा कर बस खड़ी करवा दी

बस मालिक मोनू रघुवंशी को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस थाने पर सूचना दी, लेकिन थाने द्वारा आगे की कार्रवाई की जाती तब तक पांचों आरोपियों ने ओम ट्रैवल्स की दूसरी बस, जो कि देवास से इंदौर की ओर आ रही थी उसे भी कंटक्टर सहित अगवा कर लिया। आरोपी इस बस नंबर mp 11 p 0870 को खजराना थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में ले गए और वहीं बस खड़ी करवा दी। इसलिए दूसरी बस को लेकर किसी तरह की एफआईआर नहीं दर्ज की गई है।

शिकायत दर्ज कराने घूमते रहे बस मालिक

बस मालिक मोनू रघुवंशी ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने फोन से ड्राइवर और कंडक्टर से संपर्क करने की कोशिश कर और उन्हें तुरंत नजदीक के थाने में जाने की बात कही, लेकिन थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर और बस कंडक्टर का सहयोग नहीं किया और एक से दूसरे थाने के बीच घुमाते रहे। देर रात करीब 10:00 बजे के करीब बस संचालक को कनाडिया थाने से फोन आया कि कुछ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और बस भी बरामद हो गई है। बताया जाता है कि खजराना पुलिस ने देर रात मानवता नगर से एक बस को कब्जे में लिया है। थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने एक आरोपी को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है

 यह भी पढ़ें इंदौर : कॉलेज छात्रा के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button