
भोपाल। भारत-पाक युद्ध के बीच प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बयानबाजी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच ट्विटर पर तीखी नोकझोंक देखने को मिली। जिसमें आतंकी हमले और अमेरिका की भूमिका को लेकर दिए गए बयानों पर सवाल उठे हैं।
दिग्विजय सिंह कसा तंज
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री का बयान पोस्ट किया और लिखा- अमेरिका कौन होता है हमारे बीच पंचायत करने वाला? पाकिस्तान हमको मार कर चला गया और मंत्री अमेरिका जाकर रो रहे हैं- हमें बचाओ बचाओ। यह कोई तरीका होता है क्या? पड़ोसी मार कर चला गया तो अमेरिका क्या जाना – पाकिस्तान जाओ ना। पाकिस्तान जिस भाषा में समझे, समझाना चाहिए। इसके साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी की कथनी और करनी में अंतर कोई नई बात नहीं है।
बीजेपी ने किया पलटवार
इस बयान पर पलटवार करते हुए वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर पाकिस्तान प्रेम का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा कि पहलगांव आतंकी हमले के जवाब में भारत ने #OperationSindoor लॉन्च किया, जिसके तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने, एयर बेस, ड्रोन लॉन्चपैड तबाह कर दिए गए। कई आतंकी मारे गए। लेकिन आपकी आँखों पर पाकिस्तान और आतंकी प्रेम का पर्दा पड़ा हुआ है। वैसे ये कोई नई बात नहीं है।
कांग्रेस पर हमला तेज
दिग्विजय सिंह के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में गर्मी बढ़ गई है और एक बार फिर उनकी पाकिस्तान को लेकर टिप्पणियां चर्चा में आ गई हैं। वहीं, भाजपा ने इसे राष्ट्रविरोधी सोच से जोड़ते हुए कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है।
ये भी पढ़ें- बैतूल में थार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, एंबुलेंस नहीं आई तो ठेले से पहुंचाया अस्पताल, चालक फरार