इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : बिजली के बकायादारों के घर से जब्त किए टीवी, फ्रीज और बाइक, 9 करोड़ का बकाया, 80 लाख की वसूली

उज्जैन। बिजली विभाग अब बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। विभाग की टीम ने शुक्रवार को घट्टिया सहित विभिन्न इलाकों में बकाया बिजली बिलों का भुगतान न करने वालों के घर से सामान जब्त किया है। इस दौरान 330 लोगों पर कार्रवाई की गई है और अब तक करीब 80 लाख रुपए की वसूली की जा चुकी है। विभाग की कार्रवाई अब भी जारी है और आगामी दिनों में 240 गांवों में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई कर 80 लाख की वसूली

बिजली विभाग ने एक माह में अब तक 330 बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई की है। इन पर बकाया बिलों का भुगतान न करने पर उनके घर से मोटरसाइकिल, टीवी, फ्रीज और अन्य महंगे सामान जब्त किए गए हैं। मार्च माह में अकेले 80 लाख रुपए की वसूली की जा चुकी है। कार्यपालन यंत्री अमरीश सेठ ने कहा कि बकायादारों से लगातार कार्रवाई की जा रही है और यह प्रक्रिया जारी रहेगी।

1567 उपभोक्ताओं पर 9 करोड़ रुपए बकाया

उज्जैन के ग्रामीण इलाकों में कई वर्षों से बकाया बिलों का दबाव बना हुआ है। विभाग ने 1567 बकायादारों पर 9 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया निकाला है। अमरीश सेठ ने बताया कि इन उपभोक्ताओं को कई बार नोटिस दिए गए थे, लेकिन बिल का भुगतान नहीं किया गया। अब उन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

बकायादारों ने मौके पर ही किया भुगतान

बकायादारों के घर से सामान जब्त करने के बाद कई उपभोक्ताओं ने मौके पर ही भुगतान किया। जैसे रतन थावर, जिन पर 26,825 रुपए का बकाया था, उन्होनें वाहन जब्त होने पर तुरंत 12,000 रुपये जमा किए। इसी तरह, प्रेम भंवरलाल अंबोदिया पर 24,890 रुपए का बिल बकाया था, उनकी कम्प्रेशर मशीन जब्त की गई। इसके बाद उन्होंने मौके पर 15,000 रुपए जमा किए।

240 गांवों में भी होगी कार्रवाई

बिजली विभाग की कार्रवाई में तेजी आई है और आने वाले दिनों में 240 गांवों में भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि जिन पर कई सालों से बकाया है, उनसे वसूली की जाएगी। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की सख्त कार्रवाई से बिजली बिलों की वसूली में सुधार होगा।

ये भी पढ़ें- शहडोल में पुलिस पर पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल, गोलीकांड के आरोपियों की तलाश में गई थी टीम

संबंधित खबरें...

Back to top button