ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लिवर में बड़ा ट्यूमर, जल्द होगी सर्जरी; पति शोएब इब्राहिम बोले- प्लीज दुआ करें

नई दिल्ली। टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए बताया कि दीपिका को पिछले कुछ दिनों से पेट में तेज दर्द हो रहा था। पहले इसे आम इन्फेक्शन मानकर दवाइयों से इलाज शुरू किया गया, लेकिन जब आराम नहीं मिला तो स्कैन कराया गया।

लिवर में मिला ट्यूमर

जांच में यह सामने आया कि दीपिका के लिवर के बाएं हिस्से में एक बड़ा ट्यूमर है, जिसका आकार टेनिस बॉल जैसा है। उन्होंने बताया कि, डॉक्टरों ने तुरंत CT स्कैन और अन्य टेस्ट की सलाह दी थी ताकि यह पता लगाया जा सके कि ट्यूमर कैंसरजन्य है या नहीं।

रिपोर्ट में नहीं हुई कैंसर की पुष्टि

फिलहाल, दीपिका की अब तक की रिपोर्ट्स में कैंसर कोशिकाएं नहीं पाई गई हैं, लेकिन कुछ और टेस्ट अभी बाकी हैं। शोएब ने यह भी बताया कि एक जरूरी ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट शुक्रवार को आने वाली है, जिससे इस बात की पूरी तरह पुष्टि हो सकेगी कि ट्यूमर कैंसर वाला नहीं है।

अस्पताल से मिली छुट्टी, जल्द होगी सर्जरी

दीपिका पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं और अब उन्हें 15 मई को डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें जल्द ही सर्जरी कराने की सलाह दी है, जिसे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में किया जाएगा। शोएब ने बताया कि वे शुक्रवार को एक लिवर स्पेशलिस्ट से मिलकर आगे की योजना बनाएंगे।

दीपिका और शोएब का दो साल का बेटा रुहान अपनी मां से दूर रह नहीं पाता, यही वजह रही कि शोएब ने दीपिका को घर लाना बेहतर समझा। उन्होंने अपने फैंस से दीपिका की सेहत के लिए दुआ करने की अपील की है और कहा है, “जैसे आप लोगों ने पापा की बीमारी के समय प्रार्थना की थी, वैसे ही अब दीपिका के लिए भी करें।”

हाल ही में कश्मीर यात्रा से लौटी थीं दीपिका

दीपिका कक्कड़ हाल ही में कश्मीर यात्रा से लौटी थीं। वह पहलगाम आतंकी हमले के ठीक पहले घाटी में थीं। अपने व्लॉग में उन्होंने हमले को लेकर दुख जताया और कहा था कि “यह घटना दिल को झकझोर देने वाली है।”

‘ससुराल सिमर का’ से मिली पहचान

दीपिका कक्कड़ ने टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ से घर-घर में पहचान बनाई थी। उन्होंने 2018 में शोएब इब्राहिम से शादी की थी और 2023 में बेटे रुहान के जन्म के साथ माता-पिता बने थे।

ये भी पढ़ें- बायकॉट के घेरे में आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’, सोशल मीडिया पर उठी विरोध की लहर, भारतीय सेना पर चुप्पी बनी वजह

संबंधित खबरें...

Back to top button