अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

भारत-पाक सीजफायर पर ट्रम्प ने फिर लिया क्रेडिट, बोले- व्यापार के जरिए कराई शांति, आज गल्फ समिट में होंगे शामिल

रियाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का श्रेय खुद को दिया। मंगलवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक इन्वेस्टमेंट फोरम के दौरान ट्रम्प ने दावा किया कि उन्होंने दोनों परमाणु शक्तियों के बीच तनाव को कम करने के लिए व्यापारिक रणनीति का इस्तेमाल किया। ट्रम्प ने कहा कि मैंने भारत और पाकिस्तान से कहा कि चलो दोस्तों, एक डील करते हैं। परमाणु मिसाइलों का व्यापार नहीं करते, बल्कि उन चीजों का बिजनेस करते हैं, जिन्हें आप इतनी खूबसूरती से बनाते हैं।

लड़ाई बंद करो, नहीं तो व्यापार बंद : ट्रम्प

इससे पहले सोमवार को भी ट्रम्प ने भारत-पाक के बीच शांति स्थापना का श्रेय खुद को देते हुए कहा था कि उन्होंने दोनों देशों को समझाया कि अगर वे युद्ध जारी रखेंगे, तो अमेरिका उनसे व्यापार नहीं करेगा। “मैंने सीधी बात की। कहा– या तो लड़ाई बंद करो, या फिर ट्रेड बंद,” ट्रम्प ने कहा। उन्होंने कहा कि उनका मकसद शांति स्थापित करना है। “मुझे युद्ध पसंद नहीं है। मेरा सपना है कि दुनिया में एकता हो, न कि विभाजन,” उन्होंने मंच से कहा।

गल्फ समिट में होंगे शामिल

रियाद में ट्रम्प मंगलवार को अमेरिका और गल्फ कॉर्पोरेशन काउंसिल (GCC) के बीच आयोजित होने वाली गल्फ समिट में भी शामिल होंगे। इस समिट का आयोजन सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) कर रहे हैं। इसमें सऊदी अरब, UAE, बहरीन, कुवैत, ओमान, और कतर के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
जानकारी के अनुसार, ट्रम्प की मुलाकात सीरिया के नव निर्वाचित राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से भी हो सकती है। अमेरिकी प्रशासन ने हाल ही में सीरिया पर लगे कई प्रतिबंधों को हटाने की घोषणा की है, जिससे दोनों देशों के संबंधों में नई शुरुआत की उम्मीद की जा रही है।

मिल सकता है 3400 करोड़ का जंबो जेट

गल्फ समिट के बाद ट्रम्प कतर रवाना होंगे। सूत्रों के मुताबिक, कतर सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति को 3400 करोड़ रुपए की कीमत वाला लग्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट गिफ्ट कर सकती है। यह जेट दुनियाभर में वीवीआईपी उड़ानों के लिए सबसे उन्नत विमानों में से एक है।

संबंधित खबरें...

Back to top button