अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

कनाडा को 51वां राज्य बनाने के ट्रंप के ऑफर को ट्रूडो ने ठुकराया, सख्ती से कहा- इसकी कोई गुंजाइश नहीं

ओटावा। अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका में शामिल होकर 51वां राज्य बनने का प्रस्ताव दिया, जिसे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने साफ शब्दों में खारिज कर दिया। ट्रूडो और कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने ट्रंप के इस प्रस्ताव और उनके बयान पर कड़ा जवाब दिया।

ट्रूडो ने दिया सख्त बयान

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार को X पर कहा, “इस बात की कोई गुंजाइश नहीं है कि कनाडा अमेरिका का हिस्सा बने।” उन्होंने दोनों देशों के बीच मजबूत व्यापार और रक्षा साझेदारी का हवाला देते हुए कहा कि इसी सहयोग से दोनों देशों के नागरिक लाभ पाते हैं।

विदेश मंत्री मेलानी जोली का जवाब

कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने भी ट्रंप के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “हमारा देश ऐसी धमकियों से डरकर पीछे नहीं हटेगा। ट्रंप की कनाडा को लेकर समझ कमजोर है। हमारी अर्थव्यवस्था और हमारे लोग मजबूत हैं और हम खतरों का सामना करने के लिए तैयार हैं।”

कनाडा हमारी सेना पर निर्भर- ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को फ्लोरिडा में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कनाडा और अमेरिका के बीच खींची गई आर्टिफिशियल लाइन को खत्म करना दोनों देशों की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि कनाडा की सेना बहुत छोटी है और वह अमेरिकी सेना पर निर्भर है। हालांकि, ट्रंप ने स्पष्ट किया कि वह कनाडा पर नियंत्रण के लिए सैन्य शक्ति का इस्तेमाल नहीं करेंगे, बल्कि आर्थिक दबाव डालने की बात कही। उन्होंने कहा कि कनाडा को हमारी सैन्य सुरक्षा के लिए भुगतान करना होगा।

ट्रूडो के इस्तीफे पर भी दिया था ऑफर

ट्रंप ने सोमवार को भी कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनने का प्रस्ताव दिया था। यह बयान जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के कुछ घंटों बाद आया था। ट्रंप ने कहा था कि कनाडा अमेरिका से व्यापार घाटा और सब्सिडी के बिना अपना अस्तित्व नहीं बचा सकता।

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद कई विवादित बयान दिए। उन्होंने पनामा नहर और ग्रीनलैंड को नियंत्रित करने की बात की और ब्रिक्स देशों को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने अमेरिकी डॉलर के अलावा किसी अन्य मुद्रा में व्यापार किया, तो अमेरिका 100% टैरिफ लगाएगा।

ये भी पढ़ें- शेख हसीना को राहत, भारत सरकार ने बढ़ाया वीजा, प्रत्यर्पण के बीच लिया गया बड़ा फैसला

संबंधित खबरें...

Back to top button