रीवा। चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटवरिया बाइपास में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात लगभग 3.15 बजे कुत्ते को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक ने एक टवेरा को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में जहां टवेरा के परखच्चे उड़ गए वहीं 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया है।
मृतक और घायल रायसेन के सुल्तानपुर निवासी हैं, जो प्रयागराज से लौट रहे थे। परिवार के मुखिया गोरेलाल वशंकार का 5 दिन पहले ही निधन हुआ था, जबकि उनकी पत्नी की 3 महीने पहले मौत हुई थी। टवेरा सवार 12 लोग दोनों की अस्थियां विसर्जन के लिए प्रयागराज गए थे।
गैस कटर से निकाला शव
वाहन में फंसे घायल मदद के लिए पुकार रहे थे। इस दौरान बैकुंठपुर टीआई राजकुमार मिश्रा रात्रि गश्त पर थे। उन्होंने बचाव कार्य शुरू करते हुए हादसे की जानकारी चोरहटा टीआई विद्या वारिध तिवारी को दी। टवेरा के सामने की बॉडी पूरी तरह चिपक गई थी, जिसमें एक व्यक्ति का शव फंस गया। ऐसे में गैस कटर से गाड़ी की बॉडी को काटकर सभी मृतकों को बाहर निकाला गया। मृतकों में वैशाली बंशकार (14), शशि वंशकार (50), विनोद वंशकार (30) तथा मयंक वंशकार (17) शामिल हैं। वहीं घायल कमलेश वंशकार (45), सोन वंशकार (28) तथा उषा वंशकार (45) को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है जबकि, 3 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
विद्या वारिध तिवारी, टीआई चोरहटा।