
इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया, जहां पर आरोपी पति द्वारा पत्नी को मोबाइल पर ही तीन बार तलाक बोलने के बाद अपना मोबाइल बंद कर लिया। वहीं पत्नी ने जब आरोपी पति से बात करनी चाही तो उसने साफ मना कर दिया। मोबाइल नंबर पर शादी का इकरारनामा व्हॉट्सएप भेज दिया पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दहेज प्रताड़ना का भी केस दर्ज
डीसीपी अभिषेक आनंद के अनुसार, खजराना थाना क्षेत्र के रहने वाली अलीशा खान की शिकायत पर पति परवेज खान पर तीन तलाक का प्रकरण दर्ज किया है। वहीं पति के साथ उसकी सास व ननंद के खिलाफ भी दहेज के लिए महिला को परेशान करने का मामला दर्ज किया है। शिकायत पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है।
डेढ़ साल पहले हुई थी दोनों की शादी
पूरी घटना को लेकर पीड़िता अलीशा ने बताया कि वर्ष 2021 में उसका निकाह मुस्लिम रीति-रिवाज से परवेज के साथ हुआ था। लेकिन, शादी के कुछ दिन बाद ही परवेज व उसके परिवार वाले उसे परेशान करने लगे। वहीं कुछ दिनों पूर्व ही मोबाइल पर प्रवेश ने तीन तलाक बोलकर अलीशा से अपना रिश्ता तोड़ लिया। वहीं कुछ दिनों पूर्व ही उसने तलाकनामा व्हॉट्सएप कर दिया।
#इंदौर : पति ने पत्नी को मोबाइल पर तीन बार तलाक बोलकर खत्म कर दिया रिश्ता, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज, #खजराना_थाना_क्षेत्र का मामला#Divorce @CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt#Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/J6ngXvBTQW
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 29, 2023
(इनपुट-हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें: Indore : पार्षद के बेटे ने की धोखाधड़ी, फर्जी नगर निगम अधिकारी बनकर ठगे 1 करोड़ रुपए