राष्ट्रीय

TMC प्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार, पार्टी का दावा- मोरबी हादसे पर ट्वीट का ले रहे बदला

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और ममता बनर्जी के करीबी साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की जानकारी उनकी पार्टी के सहयोगी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने दी है। डेरेक ओ ब्रायन के मुताबिक, पुलिस ने ये कार्रवाई मोरबी ब्रिज हादसे पर गोखले के ट्वीट को लेकर की है।

नई दिल्ली से जयपुर पहुंचे थे साकेत

ओ ब्रायन ने ट्वीट कर बताया कि, टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। सोमवार को साकेत ने नई दिल्ली से जयपुर के लिए रात नौ बजे की फ्लाइट ली थी। जिसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर पहले से ही मौजूद गुजरात पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने फोन और सामान किया जब्त- टीएमसी

डेरेक ओ ब्रायन के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद मंगलवार सुबह करीब 2 बजे साकेत गोखले ने अपनी मां को फोन किया और बताया कि गुजरात पुलिस ने उन्हें अहमदाबाद ले जा रही है। पुलिस ने उन्हें सिर्फ दो मिनट कॉल करने दिया, इसके बाद उनका फोन और सामान जब्त कर लिया।

पीएम मोदी पर लगाए थे ये आरोप

दरअसल, टीएमसी के प्रवक्ता साकेत गोखले ने हाल ही में पीएम मोदी पर मोरबी हादसे को लेकर आरोप लगाए थे। उन्होंने 1 दिसंबर को ट्वीट कर दावा किया था कि, गुजरात में पीएम मोदी की मोरबी यात्रा के लिए केवल कुछ घंटों के लिए 30 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। साकेत गोखले ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि, पीएम मोदी के स्वागत, इवेंट मैनेजमेंट और फोटोग्राफी के लिए 5.5 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।

टीएमसी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि, मोरबी हादसे में जान गंवाने वाले 135 लोगों के परिजनों को सरकार द्वारा सिर्फ चार लाख का मुआवजा दिया गया, जो कुल पांच करोड़ होता है। उन्होंने सवाल किया कि, क्या पीएम मोदी के इवेंट की कीमत 135 लोगों के परिजनों को दिए गए मुआवजे से ज्यादा थी।

कौन हैं साकेत गोखले

साकेत गोखले एक आरटीआई एक्टिविस्ट हैं। वे कई सालों से राष्ट्र से जुड़े मुद्दों पर आरटीआई के तहत जानकारी मांगते रहे हैं। उन्होंने अपना करियर एक पत्रकार के तौर पर शुरू किया था। पिछले साल अगस्त में साकेत गोखले टीएमसी में शामिल हुए थे, पार्टी में वे राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button