ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

भिंड में दर्दनाक हादसा : कंटेनर ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन की मौत, हाईवे पर लगा जाम

भिंड। मेहगांव नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा हाईवे पर ग्राम बहुआ के नजदीक हुआ। हादसा आज सुबह उस समय हुआ जब पास मेहगांव की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग ग्वालियर की तरफ जा रहे थे। तभी एक अनियंत्रित कैंटर ने मोटरसाइकिल को रौंद दिया। इससे बाइक सवार दो पुरुष और एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। इसके बाद पुलिस स्थिति को संभालने में जुटी हुई है।

हादसों का कॉरिडोर बन गया है NH-79

भिंड जिले से होकर गुजरने वाला एनएच -79 हादसों की स़ड़क के रूप में भी जाना जाने लगा है। यहां पर लगातार होने वाले हादसों के चलते इस हाईवे का ये नाम पड़ गया है। इसकी सबसे अहम वजह है स्पीड पर नियंत्रण न होना। हालांकि यहां वाहनों की राफ्तार पर अंकुश लगाने को लेकर कई बार पुलिस और प्रशासन के साथ ही एनएचएआई के अफसरों से गुहार लगाई गई, लेकिन नतीजा शून्य ही रहा है।

यही वजह है कि आए दिन इस रोड पर हादसे हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यहां बीते एक साल के दौरान ही यहां 12 बड़े और लगभग 100 छोटे रोड एक्सिडेंट हुए हैं।

मध्य प्रदेश की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button