
नर्मदापुरम। इटारसी-जबलपुर रेलवे लाइन पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। एक ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय पटरी पर फंस गया। इसके चलते सोमनाथ एक्सप्रेस और दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन रोकनी पड़ गईं। अगर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगाई होते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। इसके वीडियो भी सामने आया है।
इटारसी से जबलपुर जा रही थी सोमनाथ एक्सप्रेस
दरअसल, ये घटना सोमवार सुबह 10 बजे पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में बागरातवा और गुरमखेड़ी के बीच की है। ट्रेन नंबर 22937 सोमनाथ एक्सप्रेस अप ट्रैक पर इटारसी से जबलपुर जा रही थी। बागरातवा और गुरमखेड़ी के बीच लोको पायलट को बीच में डाउन ट्रैक पर ट्रैक्टर पटरी क्रॉस करते दिखा, जिसके बाद ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा। इस घटना से करीब एक घंटे तक ट्रैक बाधित रहा। मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है।
https://x.com/psamachar1/status/1833125608299057352
ट्रैक पर आने वाली थी दूसरी ट्रेन
सोमनाथ एक्सप्रेस के लोको पायलट को एक ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक पर फंसा दिखा। यह देख उसने ट्रेन की स्पीड कम कर दी और ट्रेन रोक दी। लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। दूसरे ट्रैक पर आने वाली ट्रेन के पायलट को अलर्ट करने 1 किमी आगे जाकर पटाखे फोड़े। इससे दूसरी ट्रेन के पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। क्योंकि डाउन ट्रैक पर ट्रैक्टर फंसा था, उसी पर कुछ देर बाद ट्रेन नंबर 20934 दानापुर उधना एक्सप्रेस आने वाली थी। साथ ही दूसरी ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोका गया।
इस बीच ट्रैक्टर ड्राइवर अपने साथियों के साथ आया और लकड़ियों के सहारे ट्रैक्टर निकालकर भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस जगह ट्रैक्टर क्रॉस किया जा रहा था, वहां से दो किमी दूर रेलवे फाटक है। डीजल और समय बचाने के लिए कई बार ट्रैक्टर चालक जान जोखिम में डालकर पटरी पार करते हैं।
ट्रैक्टर ड्राइवर पर की जाएगी कार्रवाई
इधर, पिपरिया आरपीएफ के इंस्पेक्टर गोपाल मीणा ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने रिवर्स में लेकर पीछे करने की भी कोशिश की है, लेकिन वह असफल रहा। संभवत: ट्रैक पार करते समय ट्रैक्टर बंद हो गया था। ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश की जा रही हैं, उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।