ताजा खबरबॉलीवुडभोपालमनोरंजन

आजकल की ऑडियंस समझदार, उसे पता होता है कि देखना क्या है : एजाज

बॉलीवुड एक्टर और बिग-बॉस के कंटेस्टेंट रहे एजाज खान से आईएम भोपाल की खास बातचीत

ओटीटी की वजह से हर किस्म के प्रोजेक्ट बनाए जा रहे हैं। यहां तक कि ऑडियंस की च्वाइस के हिसाब से भी प्रोजेक्ट बन रहे हैं। कुछ-कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें आप फैमिली के साथ बैठकर नहीं देख सकते, लेकिन उसके लिए ऑडियंस अलग है। कुछ पॉलिटिकल बेस्ड कंटेंट होते हैं तो कुछ बैलेंस्ड होते हैंतो कुछ एग्रेसिव होते हैं। आजकल की ऑडियंस भी समझदार है, उसे पता होता है कि उसे क्या देखना है। यह कहना था, बॉलीवुड एक्टर एजाज खान का। जो कि एक फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल आए। इस दौरान आईएम भोपाल से अपने जीवन से जुड़े अनुभव शेयर किए।

वेब सीरीज में कैरेक्टर को तवज्जो मिलती है : एजाज कहते हैं कि वेब सीरीज में कैरेक्टर लंबा होता है तो हमें ज्यादा तवज्जो देना होती है।

ओटीटी की वजह से मिल रही पहचान

वेब सीरीज सिटी ऑफ ड्रीम्स पर बात करते हुए एजाज ने कहा कि ये पॉलिटिकल ट्रेलर है, इसमें पॉलिटिक्स के फायदे और रणनीति को दिखाया गया है। देखने के बाद कई लोग मुझसे पूछ चुके हैं कि क्या से रीयल लाइफ से इंस्पायर है। मेरा मानना है जो भी हमारे समाज में होता है वो कहीं ना कहीं फिल्मों के जरिए दर्शाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक्टर के लिए यह समय वाकई अच्छा है, क्योंकि ओटीटी की वजह से हर एक कैरेक्टर को जितनी अहमियत मिलना चाहिए उतनी मिल रही है। फिल्मों में समय कम होता है तो आप किरदार के साथ उतना जस्टिस नहीं कर पाते लेकिन ओटीटी की वजह से एक्टर को पहचान मिल रही है। जिससे उनका कॅरियर लंबा चलने वाला है।

एक बार बिग-बॉस में जरूर जाना चाहिए

एजाज कहते हैं कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं बिग बॉस में जाऊंगा। जब मैं उसमें गया तो एक चैलेंज की तरह लिया। बहुत कुछ सीखा और अब मेरा टारगेट बिग बॉस जीतना है। मैं लोगों से यही कहना चाहूंगा कि एक बार बिग बॉस में जरूर जाना चाहिए। उससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है लेकिन उसे कभी सीरियस नहीं लेना चाहिए।

संबंधित खबरें...

Back to top button