ताजा खबरराष्ट्रीय

टाइम मैगजीन ने पहली बार जारी की वैश्विक परोपकारियों की लिस्ट, मुकेश-नीता अंबानी का नाम शामिल, अजीम प्रेमजी और निखिल कामथ को भी मिली जगह

नई दिल्ली। टाइम मैगजीन ने मंगलवार को पहली बार दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली परोपकारियों की सूची जारी की है। इस प्रतिष्ठित सूची में भारत के चार नाम शामिल हैं, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी, विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी और जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ शामिल हैं।

मुकेश और नीता अंबानी को टाइटन्स कैटेगरी में स्थान

मुकेश और नीता अंबानी को टाइटन्स कैटेगरी में सूचीबद्ध किया गया है। टाइम मैगजीन के अनुसार, इन दोनों ने रिलायंस फाउंडेशन के माध्यम से 2024 में 407 करोड़ रुपए दान किए। यह फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में कार्य करता है। फाउंडेशन ने 10,000 युवाओं को स्कॉलरशिप, 500 से अधिक स्कूलों का इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार, 20 अस्पतालों का निर्माण, 10,000 किसानों को टिकाऊ खेती और जल संरक्षण का प्रशिक्षण और 1 लाख महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाया।

अजीम प्रेमजी को भी टाइटन्स में मिली जगह

विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी भारत के सबसे बड़े परोपकारी माने जाते हैं। उन्हें भी टाइटन्स कैटेगरी में शामिल किया गया है। उन्होंने पिछले कुछ दशकों में अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए समर्पित किया है।

निखिल कामथ को ट्रेलब्लेजर्स कैटेगरी में किया शामिल

जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ को ट्रेलब्लेजर्स कैटेगरी में स्थान मिला है। वे शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में नवाचार के साथ योगदान दे रहे हैं। कामथ ने हाल ही में युवाओं के लिए मुफ्त शिक्षा अभियान चलाया था, जो काफी सराहा गया।

भारतीय मूल के आनंद गिरिधरदास इनोवेटर्स में शामिल

अमेरिका में बसे भारतीय मूल के लेखक और पत्रकार आनंद गिरिधरदास को इनोवेटर्स कैटेगरी में शामिल किया गया है। उन्होंने सामाजिक असमानता और वैश्विक पूंजीवाद पर कई चर्चित किताबें लिखी हैं।

विदेशी दिग्गज भी शामिल

इस लिस्ट में वॉरेन बफेट, बिल गेट्स की पूर्व पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स और इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम जैसे वैश्विक नाम भी शामिल हैं। टाइम ने इन हस्तियों को उनके सतत परोपकारी कार्यों और सामाजिक प्रतिबद्धता के लिए सूची में जगह दी है।

परोपकार में आगे अंबानी परिवार

अंबानी परिवार केवल परोपकार में ही नहीं, बल्कि आर्थिक शक्ति में भी अग्रणी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार अंबानी परिवार की नेटवर्थ 8.45 लाख करोड़ रुपए है, जिससे वह दुनिया के 8वें सबसे अमीर परिवार हैं। बार्कलेज-हुरून इंडिया 2024 के अनुसार, अंबानी परिवार की वैल्यूएशन 25.75 ट्रिलियन रुपए है, जो भारत की GDP का लगभग 10% है। उनका व्यावसायिक साम्राज्य एनर्जी, रिटेल और टेलीकॉम जैसे अनेक क्षेत्रों में फैला हुआ है।

ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने परेश रावल पर किया 25 करोड़ का मुकदमा! ‘हेरा फेरी-3’ बीच में छोड़ने का आरोप, पहले भी ऐसा कर चुके हैं बाबू भैया

संबंधित खबरें...

Back to top button