कश्मीर घाटी में पिछले 24 घंटे के भीतर सुरक्षा बलों ने 9 आतंकियों का सफाया कर दिया। श्रीनगर में गुरुवार रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। इस दौरान चार जवान भी घायल हो गए। इससे पहले दक्षिण कश्मीर के दो जिलों में भी 6 दहशतगर्दों को ढेर किया गया था। 13 दिसंबर को जेवान इलाके में हुए पुलिस बस हमले में चारो आतंकी शामिल थे।
एक आतंकी की हुई पहचान
श्रीनगर जिले के बाहरी इलाके पंथा चौक में आधी रात बाद शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सुहैल अहमद राथर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गोमांदर मोहल्ला में कुछ संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों की टीम मौके पर गई थी। उसी दौरान मुठभेड़ हो गई।
A terrorist identified as Suhail Ahmad Rather, affiliated with terror outfit JeM along with 2 other unidentified terrorists neutralized in an encounter with security forces in Srinagar late night. Incriminating material including arms and ammunition recovered: IGP Kashmir
— ANI (@ANI) December 31, 2021
4 जवान घायल
आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में चार जवान घायल हो गए। इनमें तीन पुलिसकर्मी व एक सीआरपीएफ जवान हैं। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। देर रात तक इलाके में तलाशी अभियान जारी रहा।
पुलिस की बस पर किया था हमला
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के नौगाम में सुरक्षा बलों ने दो और आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। अधिकारियों ने बताया कि मारे गये आतंकवादियों में जैश-ए-मोहमद के दो आतंकवादी भी शामिल हैं जो श्रीनगर के बाहरी इलाके में 13 दिसंबर को पुलिस की बस पर हमला करने में लिप्त थे। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद हुए थे।
12 घंटे में 6 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ में 2 पाकिस्तानी नागरिक समेत जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकवादी मारे गए। सेना, सीआरपीएफ और कश्मीर पुलिस ने मिलकर पिछले 12 घंटे में कश्मीर से 6 खूंखार आंतिकयों का सफाया कर दिया था। ये सभी आतंकी अनंतनाग और कुलगाम में हुए दो अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया।