इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन गुर्गे गिरफ्तार, 3 पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद; शराब का ट्रक हाईजैक करने की कर रहे थे साजिश

इंदौर। लसूड़िया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी बाईपास क्षेत्र में एक काले रंग की थार गाड़ी में घूम रहे थे और शराब के ट्रक को हाईजैक करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने समय पर कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से तीन देशी पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

मुख्य आरोपी भूपेंद्र रावत बिहार का इनामी बदमाश है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है। अन्य दो आरोपी भी विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित थे।

क्या है मामला ?

सीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक काले रंग की थार गाड़ी में तीन संदिग्ध अपराधी बाईपास रोड पर घूम रहे हैं। उनके पास हथियार हैं, वे एक शराब ट्रक को हाईजैक करने की फिराक में थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध गाड़ी को रोका। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें बैठे तीनों आरोपियों को हथियारों के साथ पकड़ा गया।

देखें वीडियो…

राजस्थान के तीन आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम भूपेंद्र सिंह रावत निवासी ब्यावर (राजस्थान), आदेश चौधरी निवासी अजमेर (राजस्थान) एवं दीपक रावत निवासी अजमेर (राजस्थान) होना बताया। आरोपियों के पास से तीन देशी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और चोरी की गई एक थार गाड़ी बरामद की गई। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि ये अपराधी शराब के ट्रक को हाईजैक करने के लिए बाईपास क्षेत्र में घूम रहे थे।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन

मुख्य आरोपी भूपेंद्र रावत लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है। पुलिस के अनुसार, वह फरीदकोट जेल में बंद रहते हुए लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में आया था। वहीं से उसने इस गैंग के लिए काम करना शुरू किया। अन्य दो आरोपी आदेश और दीपक भी कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं। आदेश चौधरी चोरी की गाड़ियां उपलब्ध कराता था, जबकि दीपक हवाला के जरिए पैसों का लेन-देन करता था।

भूपेंद्र रावत बिहार का इनामी बदमाश है, जबकि अन्य आरोपियों पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी से शराब माफिया और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अन्य गुर्गों पर शिकंजा कसने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- सिवनी में हादसा : मरीज लेकर जा रही तेज रफ्तार एंबुलेंस खंभे से टकराई, तीन लोगों की मौत, 6 गंभीर घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button