ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

खुशखबरी, MP के इस शहर को मिलेगा नया रेलवे स्टेशन, होंगी यात्रियों से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध

भोपाल । प्रदेश की राजधानी को जल्द ही एक और रेलवे स्टेशन की सौगात मिल जाएगी। अभी तक शहर में भोपाल, रानी कमलापति और संत हिरदाराम नगर के रूप में 3 रेलवे स्टेशन है, लेकिन इनकी संख्या जल्द ही 4 हो जाएगी। भोपाल में निशातपुरा टर्मिनल के रूप में नए रेलवे स्टेशन को तैयार करने का काम अंतिम चरण में हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी साल इस स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव भी शुरू हो जाएगा। प्रारंभिक तौर पर इस रेलवे स्टेशन पर इंदौर और उज्जैन के रास्ते भोपाल आकर दिल्ली की तरफ रवाना होने वाली ट्रेनों को हॉल्ट दिया जाएगा। इस नए रेलवे स्टेशन के बनने से भोपाल रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का दबाव भी कम होगा। इस नए रेलवे स्टेशन का कोड NSZ होगा।

सांकेतिक चित्र

 

ये सुविधाएं मिलेंगी निशातपुरा टर्मिनल पर

निशातपुरा टर्मिनल स्टेशन पर फिनिशिंग का काम अब तेजी से चल रहा है। भोपाल-बीना रेल खंड पर भोपाल मेन स्टेशन से महज एक किलोमीटर दूर  स्थित इस स्टेशन पर 20 अप्रैल से इंटरलॉकिंग का काम जारी है, जिसे 6 मई तक खत्म करने का टारगेट है। यहां  700 मीटर लंबे दो प्लेटफॉर्म, नया फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट, दिव्यांगों के लिए विशेष पाथ-वे के साथ एप्रोच रोड और स्टेशन भवन बनाया जा रहा है। यहां पर बुकिंग कार्यालय की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी। अनुमान है कि निशातपुरा टर्मिनल के चालू हो जाने से भोपाल शहर की लगभग 20 लाख की आबादी को लाभ मिलेगा।

सफर का समय भी बचेगा

अभी इंदौर और उज्जैन से आकर दिल्ली की दिशा में जाने वाली अधिकांश ट्रेनें भोपाल स्टेशन पर आती हैं और यहां से इंजन को दूसरी दिशा में लगाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया जाता है। दिल्ली की दिशा से इंदौर जाने वाली ट्रेनों के साथ भी यही प्रक्रिया दोहराई जाती है। इसे रेलवे की भाषा में रैक रिवर्सल कहते हैं। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इस काम में लगभग 30 मिनट का समय लगता है। अब इन ट्रेनों को भोपाल के बजाय निशातपुरा टर्मिनल पर शिफ्ट कर देने से इस समय की भी बचत होगी।

निशातपुरा रेलवे यार्ड में इंटरलॉकिंग का काम अंतिम चरण में

इन 7 ट्रेनों को चलाने की तैयारी

रेल प्रशासन ने फिलहाल निशातपुरा टर्मिनल से इन 7 ट्रेनों को संचालित करने की तैयारी  की है।

1- 19321/19322 इंदौर-पटना-इंदौर (शनिवार/सोमवार) साप्ताहिक एक्सप्रेस।
2- 19313/19314 इंदौर-पटना-इंदौर (सोमवार, बुधवार/बुधवार,शुक्रवार) द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस।
3- 14115/14116 डॉ.अम्बेडकर नगर-प्रयागराज जं.-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
4- 19421/19422 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद (रविवार/मंगलवार) साप्ताहिक एक्सप्रेस।
5- 14319/14320 इंदौर-बरेली-इंदौर (गुरुवार/बुधवार) साप्ताहिक एक्सप्रेस।
6- 22911/22912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस (मंगलवार,गुरुवार,शनिवार/सोमवार, गुरुवार, शनिवार) त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस।
7- 22829/22830 भुज-शालीमार-भुज एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

इसके अलावा कुछ ट्रेनें संत हिरदाराम नगर से सीधे विदिशा रुकती हैं। उन ट्रेनों को भी निशातपुरा में हॉल्ट दिया जाएगा, जिससे लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए संत हिरदाराम नगर तक नहीं जाना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें – पीएम मोदी की ऐसी दीवानगी, 100 वें संस्करण के दौरान एक शख्स ने बनवा लिया अपने शरीर पर मन की बात का टैटू

संबंधित खबरें...

Back to top button