ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

नौतपा का तीसरा दिन : जमकर तप रहा प्रदेश, MP के पृथ्वीपुर (निवाड़ी) में पारा 48.7 डिग्री, रतलाम में पक्षियों की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश में नौतपा के तीसरे दिन सोमवार को निकली तेज धूप के बीच गर्म हवाओं ने लोगों का अपने ही घरों से निकलना दूभर कर दिया। वहीं मध्य प्रदेश में इस सीजन में पहली बार तापमान 48 डिग्री के पार हो गया। सोमवार को निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में तापमान रिकॉर्ड 48.7 डिग्री दर्ज किया गया। नौतपा के तीसरे दिन पृथ्वीपुर प्रदेश की सबसे गर्म स्थान रहा। इसके साथ ही प्रदेश के 16 स्थानों पर पारा 45 डिग्री से ज्यादा रहा। भीषण गर्मी के चलते रतलाम में पेड़ों से पक्षी नीचे गिर रहे और उनकी मौत हो रही है।

प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में आने वाले अनेक स्थानों पर तेज लू के कारण दोपहर के समय सड़कों पर आवागमन की कमी के साथ ही बाजारों में सन्नाट पसारा रहता है।

16 स्थानों पर तापमान 45 डिग्री से ज्यादा

प्रदेश के 16 स्थानों पर तापमान 45 डिग्री से ज्यादा रहा। दतिया में 47.4 डिग्री, गुना और खजुराहो में 47.2 डिग्री, आंवरी (अशोकनगर) में 47.1 डिग्री, दमोह में 47.0 डिग्री, राजगढ़ में 46.8 डिग्री, सागर, सीहोर और ग्वालियर में 46.7 डिग्री, शिवपुरी में 46.0 डिग्री, शाजापुर में 45.9 डिग्री, नौगांव (छतरपुर) में 45.8 डिग्री, टीकमगढ़ में 45.5 डिग्री, पिपरौंध (कटनी) में 45.2 डिग्री और खंडवा में 45.1 डिग्री डिग्री रहा।

वहीं प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर में पारा 46.7 डिग्री, भोपाल में 44.8 डिग्री, जबलपुर में 44.5 डिग्री, उज्जैन में टेम्प्रेचर 43.8 डिग्री, इंदौर में 41.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

रतलाम में पक्षियों की मौत

देखें वीडियो….

श्योपुर में भाजपा नेत्री कल्पना राठौर ने बिना गैस के बनाई पूड़ी

देखें वीडियो….

बाजारों में पसरा सन्नाटा

दोपहर होते ही आधा से ज्यादा आमजन घरों में कैद हो गए। नौतपा की गर्मी के कहर ने जहां बाजारों में सन्नाटा पसरा दिया, वहीं दोपहर चली हवाओं ने लू के थपेड़ों का काम किया, जिससे लोग गर्मी से त्रस्त नजर आए। घरों एवं दुकानों में चल रहे एसी भी आज नकारा साबित होते नजर आए, एसी, कूलर चलने के बावजूद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही थी। हालत ये थी कि लोग अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर बाहर निकल रहे थे, लेकिन गर्मी के कहर के आगे ये भी सब नाकाफी लग रहा था।

इन जिलों में लू की चेतवानी

मध्य प्रदेश में कई दिनों से भीषण गर्मी व चल रही लू व उमस के बीच अगले चौबीस घंटों के दौरान कई स्थानों पर लू और कई स्थानों तीव्र लू के आसार हैं। राज्य के कई स्थानों पर आज अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया। भोपाल मौसम विज्ञान के वैज्ञानिकों ने रेड जोन के माध्यम से चेतवानी दी है कि प्रदेश के राजगढ़ सहित मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ जिले में तीव्र लू के साथ ही कुछ स्थानों हल्की वर्षा की संभावना है।

इसके साथ ही शाजापुर, विदिशा, रायसेन, सिहोर, खंडवा, खरगोन, अलिराजपुर, झाबुआ, धार, देवास, आगर मालवा, दमोह और राजधानी भोपाल में कहीं-कहीं लू चलने के आसार है। भोपाल में रात के समय स्थिति गरम रहने की संभावना है।

लू के साथ हल्की बारिश की संभावना

इसी तरह वैज्ञानिकों ने बुरहानपुर, बड़वानी, रीवा, मऊगंज, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, मैहर व उमरिया जिले को यलो जोन में रखा है। इन स्थानों पर कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है। प्रदेश के इंदौर, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिले में कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button