इंदौरमध्य प्रदेश

धार में ड्राइवर को झपकी आने से वैन पलटी, राजस्थान के तीन लोगों की मौत, 10 जख्मी

वैन सवार 13 लोग राजस्थान से ओंकाश्वेर दर्शन करने जा रहे थे

धार। बदनावर इलाके में ईको वैन पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 लोग जख्मी हो गए। इनमें 3 की हालत गंभीर है। उन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। देर रात ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ। ये सभी लोग राजस्थान के निंबाहेडा से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए जा रहे थे। कार में 6 बच्चों समेत 13 लोग सवार थे।

हादसा लेबड़-नयागांव फोरलेन पर बोराली गांव के पास हुआ। यहां सुजलान फैक्ट्री के सामने गुरुवार तड़के सवा तीन बजे वैन (आरजे 09 सीसी 6936) अनियंत्रित हुई फैक्ट्री का गेट तोड़कर अंदर जाकर पलट गई। हादसे में किशोर (45) पुत्र भंवरलाल निवासी पिपलियामंडी, रामकन्याबाई (43) पत्नी कन्हैयालाल निवासी निंबाहेड़ा और कमल (10) पुत्र कन्हैयालाल निवासी निंबाहेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार गंभीर घायल गुड्डीबाई पत्नी कैलाश चंद, कौशल्याबाई पत्नी किशोर, रामकन्या पुत्र अशोक और सलोनी पुत्री मनीष निवासी निंबाहेड़ा बताए गए।

फैक्ट्री में घुस गई थी गाड़ी

इसके अलावा, लक्ष्मण पुत्र बगदीराम, अनु पुत्री गिरधारी, पुष्कर पुत्र कैलाशचंद्र, नीलम पुत्री कन्हैयालाल, विशाल पुत्र कैलाश और शुभम पुत्र कन्हैयालाल को मामूली चोटें आईं। सूचना मिलने पर टोल प्लाजा की एंबुलेंस और 108 एंबुलेंस से घायलों को बदनावर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम भेजा गया। गाड़ी सड़क से उतरकर गेट में घुसने से वहां कर्मचारियों की खड़ी तीन बाइक भी चपेट में आ गईं।

संबंधित खबरें...

Back to top button