प्रीति जैन- साड़ी मॉर्डन-अर्बन वूमन की चॉइस बन चुकी है, लेकिन साड़ी ड्रेप करने से पहले कई बार सोचना होता है कि यह मैनेजेबल होगी या नहीं। लेकिन अब साड़ी का स्टाइलिश कंटेपरेरी वर्जन प्री-ड्रेप साड़ी के रूप में इस साल फैशन में फ्लॉन्ट कर रहा है। बॉलीवुड दीवाज को फॉलो करना वाली यंग गर्ल्स और लेडीज प्री-ड्रेप साड़ी के रॉकिंग स्टाइल को खूब पसंद कर रहीं हैं, क्योंकि इसमें न तो प्लीट्स बनाने का झंझट है, न पल्लू को संभालने के लिए परेशान होने की जरूरत। इसमें सब कुछ सेट हैं, बस साड़ी को टक-इन करके काम बन जाएगा।
ऑम्ब्रे प्री-ड्रेप विद सीक्वेंस वर्क
ऑम्ब्रे कलर में ब्लू- ऑरेंज कलर की प्योर सिल्क साड़ी को सीक्वेंस वर्क में तैयार किया गया है। इसके बॉर्डर पर सिल्वर और कॉपर कलर का उभरा हुआ सीक्वेंस वर्क है।
फल लुक में घेरदार साड़ी
ऑफ व्हाइट एम्ब्रॉइडरी में रफल लुक वाली फुशिया पिंक साड़ी घेरदार लुक देती है। इसके साथ स्टेटमेंट ब्लाउज भी रेडीमेड ही आता है। इसके साथ हैवी ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं होती।
लाइक्रा फेब्रिक में थ्री-डी वर्क
बरगंडी साड़ी में मेटल पीस बॉर्डर वर्क किया गया है। साथ ही पेचवर्क का काम है। लाइक्रा फेब्रिक में तैयार यह साड़ी थ्री-डी फ्लॉवर वर्क के साथ तैयार की गई है, जिसके ब्लाउज को फ्लॉवर वर्क से कवर किया गया है।
स्टेटमेंट ब्लाउज के साथ प्री-ड्रेप स्टाइल
करवा चौथ, दीवाली और वेडिंग फंक्शन में इस बार प्री-ड्रेप साड़ी के सेलेब्स वाले स्टाइल नजर आने वाले हैं। स्टेटमेंट ब्लाउज के साथ रफल और टायर लुक साड़ी के डिजाइन्स देखने को मिलेंगे। ज्वेल इम्बिलश्ड, डीप-कट ब्लाउस, बस्टियर ब्लाउस और पर्ल इम्बिलश्ड ब्लाउज इन साड़ियों को ग्लैमरस लुक देंगे। 9 यार्ड का यह प्री-स्टिच्ड वर्जन बहुत ही एलिगेंट व स्टाइलिश लुक देता है। प्री- ड्रेप साड़ी और धोती स्टाइल में लेसवर्क भी बड़े डिजाइनर्स एड कर रहे हैं। इसमें सॉलिड कलर में एलिगेंट आईवरी, रोजी पिच, रेड हॉट और ब्लू कलर के कई शेड्स नजर आए हैं। -सपना सिंह परमार, फैशन एक्सपर्ट