जबलपुरमध्य प्रदेश

युवक को भारी वाहन ने कुचला, घटनास्थल पर ही मौत हो गई

सिहोरा। नेशनल हाईवे 30 पर बरगी गांव के पास रविवार की देर रात को एक युवक दो पहिया वाहन से कटनी लौट रहा था। तभी रास्ते में एक भारी वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले युवक की मौके पर ही मौत हो गई।। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पानी की बोतल लेने के लिये रूका था मृतक

इस संबंध में एसआई एनएल रजक ने बताया कि ग्राम गेतरा थाना माधव नगर कटनी निवासी विष्णु उर्फ हनी दुबे पिता रामजी दुबे (33) का ट्रांसपोर्ट का काम है। रविवार रात वह किसी काम से जबलपुर गया था। जिसका वाहन क्रमांक एमपी 20 यूए 1609 है। इस दो पहिये वाहन से देर रात को कटनी से लौट रहा था। रात करीब 12:30 बजे के लगभग नेशनल हाईवे 30 कन्हैया ढाबा के पास पानी की बोतल लेने के लिए रुका और पानी की बोतल ली।

सामने से मारी दो पहिये वाहन चालक को टक्कर

युवक ने कन्हैया ढाबे से पानी की बोतल ली और इसके बाद जैसे ही अपने दो पहिये वाहन से थोड़ा आगे बढ़ा वैसे ही सामने से आ रहे भारी वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक वाहन सहित उछलकर दूर जाकर गिर गया। खून अत्यधिक निकल जाने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई।

दो पहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया

लोगों ने बताया कि अज्ञात भारी वाहन की टक्कर इतनी तेज थी कि दो पहिया वाहन एक्सेस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन चालक और वाहन की तलाश कर रही है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button