खबरें ज़रा हटकेताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

The Tiger Story Bhopal, 2 शावकों के साथ रोड पार करते दिखी बाघिन, कैमरे में हुई कैद, अब रात 12 से 4 बजे तक बंद रहेगा रोड

संतोष चौधरी ,भोपाल। राजधानी के कलियासोत डैम के पास शनिवार रात बाघिन-123 अपने 2 शावकों के साथ दिखाई दी। इसका वीडियो वहां से गुजर रहे एक कार चालक ने बना लिया। यह वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग के साथ जिला और पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया। इस इलाके में टाइगर मूवमेंट और उनकी सुरक्षा के लिए फिलहाल 13 शटर इलाके से अमरनाथ कॉलोनी और जागरण लेक सिटी जाने वाले रास्तों पर रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक ट्रेफिक बैन कर दिया गया है। इधर, भोपाल से सटे टाइगर मूवमेंट वाले इलाकों से इंसानों को दूर रखने के लिए कलेक्टर ने पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों की जल्द ही बैठक बुलाई है। (बाघों का video वीडियो देखने के लिए ट्वीट पर क्लिक करें)

एक साथ तीन बाघ दिखना दुर्लभ, बढ़ाई पेट्रोलिंग

बाघिन और उसके शावकों का यह वीडियो एक स्थानीय रहवासी ने शनिवार रात को बनाया था। वह रात को कलियासोत डैम के पास वाली सड़क से अपनी कार लेकर गुजर रहा था, तभी बाघिन-123 अपने दो शावकों के साथ रोड पार करते दिखी। कार की लाइट देखकर शावक दीवार के पास ही उछल-कूद करते रहे, जबकि बाघिन रोड पार कर आगे निकल गई। ऐसा नजारा शहर से सटे इलाकों में दुर्लभ माना जाता है। वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान तीसरा शावक भी दीवार के पीछे मौजूद था और वह बाहर नहीं आया। भोपाल के वन अफसरों के अनुसार इन शावकों की उम्र दो से तीन माह है। हालांकि यह खतरा भी इन इलाकों में बना हुआ है कि किसी भी दिन बाघ या शावक तेज गति से गुजर रहे वाहनों की चपेट में आ सकते हैं। डीएफओ आलोक पाठक ने कलेक्टर आशीष सिंह को इस वीडियो की जानकारी दी, जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ ही फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की पेट्रोलिंग भी बढ़ाने का फैसला लिया गया है। (बाघ का एक अन्य video वीडियो देखने के लिए ट्वीट पर क्लिक करें)

होटल-रिसॉर्ट के कारण बढ़ रहा दखल

कलियासोत डैम के आसपास कई होटल्स और रिसॉर्ट खुल गए हैं। यहां देर रात तक पार्टियां होती हैं और रात भर हैवी ट्रैफिक चालू रहता है। यह पूरा इलाका टाइगर मूवमेंट वाला है। बाघिन -123 और उसके शावक इस इलाके के साथ वाल्मी पहाड़ी और उसके आसपास मूवमेंट कर रहे हैं। इसके साथ ही इसी छोटे से इलाके में दो अन्य बाघ और तीन शावक भी विचरण कर रहे हैं। बाघ मित्र राशिद नूर के मुताबिक कलियासोत डैम के पास रात भर हैवी ट्रैफिक रहता है। यहां तक कि टाइगर मूवमेंट वाले इलाके से रात भर डंपर भी गुजरते हैं। इससे बाघिन और शावकों के इनकी चपेट में आने की आशंका रहती है। उन्होंने इस इलाके में होटल-रिसॉर्ट और अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। इधर भोपाल के डीएफओ आलोक पाठक ने दावा किया कि बाघिन और उसके शावकों का वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर की अध्यक्षता में जल्द ही एक मीटिंग होगी। इसके साथ ही नाइट ट्रैफिक कंट्रोल के लिए नगर निगम और पुलिस को पत्र भेजने के साथ ही टीएंडसीपी को पत्र लिखकर इस एरिया में निर्माण कार्य की अनुमति नहीं देने को भी कहा है। (बाघों का video वीडियो देखने के लिए ट्वीट पर क्लिक करें)

ये भी पढ़ें –  स्मगलर के पास मिली 5 लाख 85 हजार की अवैध शराब, महंगे ब्रांड की मदिरा देखकर अफसर भी चौंके, कार से कर रहा था तस्करी

टाइगर से जुड़ी एक और खबर पढ़ें – भोपाल में दिखे बाघ के नखरे, पेट्रोलिंग वाहन देखकर भी किया अनदेखा, अंदाज ऐसा; मानो दे रहा हो पोज

संबंधित खबरें...

Back to top button