खबरें ज़रा हटकेताजा खबरमध्य प्रदेश

कथावाचक धीरेंद्र आचार्य के शिष्य के साथ घर छोड़कर भागी महिला, पति का आरोप – जादू-टोने से फंसाया, पत्नी बोली – अपनी मर्जी से गई, मुझे पति के साथ नहीं रहना

छतरपुर। बीते माह कथा करने आए जगतगुरू धीरेंद्र आचार्य के शिष्य को शहर की एक शादीशुदा महिला से प्रेम हो गया। जिसके बाद यह शिष्य महिला को लेकर भाग गया। महिला का एक बच्चा भी है। महिला के परिजनों ने इसकी शिकायत छतरपुर कोतवाली में की थी, जिसके बाद पुलिस ने महिला को दस्तयाब किया। परिजनों ने शिष्य पर आरोप लगाया कि उसने महिला पर जादू-टोना करके उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया। वहीं महिला का दावा है कि वह खुद ही आचार्य के शिष्य के साथ गई थी क्योंकि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती थी।

2014 में हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक पिछले महीने छतरपुर के गौरीशंकर मंदिर में धर्मनगरी चित्रकूट के जगतगुरू धीरेंद्र आचार्य कथावाचन के लिए आए थे। उनके साथ शिष्य नरोत्तमदास उर्फ उत्तम दुबे भी था। इस दौरान नरोत्तमदास का छतरपुर की 27 वर्षीय इस महिला से प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया, बाद में नरोत्तम दास महिला को अपने साथ भगा ले गया। महिला की शादी साल 2014 में अनगौर निवासी राहुल तिवारी के साथ हुई थी और उसका मायका छतरपुर में है। राहुल और महिला की एक संतान भी है।

पति-पत्नी ने ली थी धीरेंद्र आचार्य से दीक्षा

पति राहुल तिवारी ने बताया कि छतरपुर में कथा के दौरान ही उसने अपनी पत्नी के साथ जगतगुरू धीरेंद्र आचार्य से दीक्षा भी ली थी। इसी दौरान नरोत्तम दास उसकी पत्नी के संपर्क में आया। राहुल का आरोप है कि नरोत्तम दास ने इसी दौरान पत्नी को जादू-टोना कर अपनी बातों में फंसा लिया और 6 अप्रैल को महिला को साथ लेकर भाग गया।

5 मई को पुलिस ने महिला को खोजा

महिला की गुमशुदगी उसके परिजनों ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने 5 मई को महिला को खोज निकाला। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला ने खुद पुलिस को बयान देकर कहा है, कि वह अपने पति के बजाय नरोत्तमदास उर्फ उत्तम के साथ ही रहना चाहती है। जिसके बाद महिला के पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने कोर्ट में आवेदन भी लगाया है।

एसपी का बयान – अपनी इच्छा से गई महिला

इस मामले में छतरपुर के एसपी अमित सांघी का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर महिला को ढूंढा गया था। एसपी के मुताबिक महिला ने अपने बयान में पति राहुल पर मारपीट और परेशान करने के आरोप लगाए हैं। ऐसे में वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है। महिला के बयान SDM के सामने दर्ज कराए गए है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक अभी मामले की जांच जारी है, और यदि कोई संज्ञेय अपराध होगा तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें – कर्नाटक के सियासी नाटक का एमपी में असर, पवनपुत्र की शरण में जाएंगे बजरंगी, कांग्रेसियों की सद्बुद्धि के लिए करेंगे हनुमान चालीसा के 11 हजार पाठ, कांग्रेसी भी पढ़ेंगे सुंदर कांड

संबंधित खबरें...

Back to top button